[ad_1]
निरीक्षण के दौरान उपमंडल अधिकारी व अन्य उच्चाधिकारी शिविर में नहीं थे। मौजूद लोगों ने जब स्टाम्प विक्रेताओं की शिकायत की तो उपायुक्त ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया तो पता चला कि उनके द्वारा स्टांप विक्रेताओं के नवीनीकरण हेतु 3 मई को अनुमति देने के पश्चा
.
इस संदर्भ में उपायुक्त ने तुरंत संबंधित लिपिकों को चार्जशीट करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। लघु सचिवालय सोनीपत में सोमवार को नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा और एडीसी ने समाधान शिविर के दौरान आई 136 शिकायतों में से 14 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। निगमायुक्त ने कहा कि 136 शिकायतों में 2 शिकायत प्रॉपर्टी आईडी, 10 शिकायत नगर निगम की अन्य सेवाओं से संंबंधित, 49 शिकायत आधार और परिवार पहचान पत्र से संबंधित, 16 शिकायत राजस्व विभाग, 10 शिकायत डीडीपीओ, 11 शिकायत पेंशन से संबंधित, 10 शिकायत पुलिस विभाग, 16 शिकायत बिजली विभाग, 02 शिकायत एसडीएम सोनीपत कार्यालय, 03 शिकायत जिला कल्याण अधिकारी आदि से संबंधित आई।
सोनीपत. लघु सचिवालय में शिकायते सुनते अधिकारी। भास्कर न्यूज । सोनीपत/ खरखौदा डीसी डॉ. मनोज कुमार ने खरखौदा में लगे समाधान शिविर का सोमवार सुबह दौरा किया। डीसी जब 9:55 बजे कैंप में पहुंचे तो उन्हें अधिकारी नदारद मिले। जबकि, बीडीपीओ ऑफिस से हेड क्लर्क कृष्ण कुमार, एडीसी आफिस से सीमा देवी, बिजली निगम से इकबाल जेई, खाद्य आपूर्ति विभाग से इकबाल सिंह, पब्लिक हेल्थ से राजबीर व नपा से राहुल ही मौके पर मिले। हालांकि कुछ समय बाद कई विभाग से अधीनस्थ कर्मचारी भी आ गए थे। लेकिन कोई अधिकारी नहीं था। खरखौदा एसडीएम श्वेता सुहाग की तरफ से पहले भी कैंप में न आने वाले अधिकारियों को नोटिस भेजे हुए हैं। अब डीसी को भी खुद अधिकारी नदारद मिले हैं।
डीसी ने अधिकारियों के इस रवैये पर नाराजगी जताई। यहीं नहीं उपस्थित कर्मचारियों एवं हाजिरी दस्तावेज की फोटो रिकॉर्ड रूप में ली गई है। कैंप में बीईओ, खंड कृषि कार्यालय, खंड बाल एवं महिला कल्याण विभाग, खंड बागवानी कार्यालय, उपमंडल लोक निर्माण विभाग, उपमंडल पशुपालन एवं डेयरी विभाग सहित कई कार्यालय से कैंप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
[ad_2]
Source link