[ad_1]
किसी अन्य को फर्जी स्थान पर अवैध पिस्तौल के साथ दिखाकर उस पर आर्म्स एक्ट जैसा मुकदमा दर्ज करने के आरोप लगाकर सोमवार को पीड़ित पक्ष ने सूरतगढ़ की ब्राह्मण धर्मशाला में बैठक कर आंदोलन का फैसला लिया।
.
बैठक में रावतसर के कनवानी गांव निवासी पीड़ित प्रदीप शर्मा ने बताया कि वह राज्य स्तरीय हैंडबॉल का खिलाड़ी है और रावतसर में एक डेयरी पर काम करता है। 23 जून को डेयरी संचालक सुरेंद्र सहारण आदि का सरदारपुरा खरता गांव में झगड़ा हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंची सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप ने बताया कि झगड़े के बाद डेयरी संचालक सुरेंद्र सहारण के भाई कमलेश के पास एक देसी कट्टा बरामद हुआ था। कमलेश थर्मल में नौकरी करता है, ऐसे में भाई और उसकी नौकरी को बचाने के चक्कर में षडयंत्रपूर्वक उसे फंसाया गया है।
प्रदीप ने बताया कि 24 जून को सिटी पुलिस की ओर से उसे सूचना दी गई कि उन पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसे में सूरतगढ़ आकर उन्हें हस्ताक्षर करने हैं। उन्हें सूरतगढ़ बुलाया गया और उसी रोज शाम को 6:30 बजे वह रावतसर निवासी सुनील कुमार शर्मा के साथ कार में सूरतगढ़ के सिटी थाने आ गया।
जहां उससे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए और करीब 25 मिनट बाद उसे वापस रवाना कर दिया गया। अगले दिन अखबार में पढ़कर उसे आश्चर्य हुआ कि पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में फंसाते हुए उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित प्रदीप शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि 23 जून को वह रावतसर डेयरी में ही था। और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उसके पास मौजूद है। वहीं उसके परिवार जनों की पुलिस थाना सूरतगढ़ से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उसके पास है जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि पुलिस ने उसे धोखे में रखा। बैठक में पल्लू के जनप्रतिनिधि देवकी नंदन जोशी ने बताया कि ब्राह्मण समाज के राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रदीप शर्मा को आर्म्स एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाकर दोषी और मुलजिम को बचाने का षड्यंत्र करने वाले पुलिस अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गोपी राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस नेता बलराम वर्मा ने कहा कि पुलिस की गुंडागर्दी बढ़ रही है। पूर्व पालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा ने कहा कि निर्दोष को बचाने के लिए उच्च अधिकारियों से मिलकर जांच बदलवानी होगी और सही जांच होने पर ही सच्चाई सामने आएगी। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने कहा कि निर्दोष को बचाने के लिए पुलिस के खिलाफ आंदोलन कर दोषी अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा। भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश मिश्रा और युवा मोर्चा जिला महामंत्री विनोद सारस्वत ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। वहीं कामरेड लक्ष्मण शर्मा, मदन ओझा और ओम राजपुरोहित ने कहा कि आंदोलन को मजबूती से लड़ना होगा और इसकी पूरी तैयारी करने के लिए समिति का गठन कर पुलिस के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। बैठक के बाद मुख्य कल्याण भूमि के अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आंदोलन को लेकर मंगलवार को फिर से सेन मंदिर में एक सर्वदलीय और सर्व समाज की बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
[ad_2]
Source link