[ad_1]
बुडाना गांव के स्कूल में चोरों द्वारा तोड़ा गया ताला।
हरियाणा के हिसार जिले में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बुडाना के कंप्यूटर रूम, मिड डे मील रूम, मिड डे मिल रसोई के ताले तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरों द्वारा यह वारदात ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 30 दिन की छुट्टियों में की गई है। स्कूल के
.
नारनौंद थाना में दी शिकायत में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बुडाना के हेड मास्टर अनिल कुमार ने बताया कि एक महीने के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुले हैं। सुबह करीब 7:35 पर जब हम स्कूल में पहुंचे तो कमरों की सफाई करने वाले स्वीपर ने देखा कि मिड डे मील की रसोई व मिड डे मील के दोनों कमरों के ताले टूटे हुए हैं। वही हाई स्कूल बुडाना के कंप्यूटर रूम की खिड़की टूटी हुई मिली।
स्कूल में चोरी के बाद खाली पड़ी रसोई।
उन्होंने सामान को चेक किया तो कंप्यूटर रूम से करीब 28 हजार रुपए की कीमत के 5 एलसीडी, 5 कीबोर्ड व 5 माउस चोरी हुए मिले। वही गैस सिलेंडर, चूल्हा भट्ठी सहित, छोटा गैस चूल्हा, थाली, गिलास, दो बड़े पतीले, एक पीतल का बड़ा पतीला, कुकर, चमच, दो छोटे पतीले, 50 किलोग्राम गेहूं, 50 किलोग्राम चावल, तीन पुराने पंखे, रेडियो संपर्क दीदी, स्टील की बाल्टी सहित अन्य सामान चोरी हो गया।
स्कूल के अध्यापकों ने स्कूल के सामान का आसपास पता किया, लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। उसके बाद इसकी शिकायत नारनौंद पुलिस को दी।
[ad_2]
Source link