[ad_1]
कंजर डेरों से मिली सामग्री को नष्ट करते आबकारी विभाग
ग्वालियर में आबकारी विभाग ने सोमवार रात सिटी सेंटर पेट्रोल पंप पास गली में संचालित आधा दर्जन कैफे व रेस्टोरेंट में अवैध ढंग से शराब पिलाए जाने की सूचना पर दबिश दी थी, लेकिन आबकारी की रेड की सूचना लीक होने से वहां कोई भी शराब पीते नहीं मिला है। हालांक
.
ग्वालियर में आबकारी विभाग के अफसरों ने मुखबिर की सूचना पर सिटी सेन्टर पेट्रोल पंप के पास गली में कॉस्मो कैफे, TDR पब एंड कैफे, टैग कैफे, द स्काई लाउंज, रेग्नर कैफे, होटल कॉन्फ्रेट में अवैध रूप से मदिरा सेवन कराने पर छापामार कार्रवाई की है। सोमवार रात को आबकारी का अमला एक साथ इन कैफे व होटल में पहुंचा, लेकिन आबकारी की रेड से पहले ही सूचना लीक हो गई। जब आबकारी की टीम वहां पहुंची तो हर चीज सामान्य मिली है। मौके न तो शराब मिली है न ही कोई शराब पीता मिला है। इसके बाद भी आबकारी के अफसरों ने कैफे व होटल संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर वह शराब बेचते या शराब का सेवन करवाते हुए मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कंजर डेरों पर मिली शराब, कच्ची सामग्री
ग्वालियर आबकारी विभाग ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मोहनपुर स्थित कंजरो के तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। आबकारी विभाग को यहां कंजर डेरों पर जमीन में गड्ढ़ा खोदकर छुपाकर रखी 40 लीटर हाथ भट्टी शराब, 1400 लीटर गुड लहान सहित शराब बनाने का सामान मिला है। बरामद की गई शराब की कीमत 1 लाख 48 हजार रुपए बताई गई हैं, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध शराब का कारोबार करने वाले फरार हो गए थे। आबकारी विभाग ने मौके से मिले सामग्री काे नष्ट किया है। फिलहाल आबकारी विभाग ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है
आरोपी को जल्द पकड़ने की कही बात
आबकारी विभाग के थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह मीणा ने बताया कि काफी दिनों से अवैध शराब का कारोबार करने वालों की जानकारी मिल रही थी जिस पर सोमवार शाम को कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की तीन टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब व सामग्री जब्त की है। वहीं साेमवार रात को चार कैफे और एक होटल संचालक पर भी शराब का सेवन करवाने की शिकायत पर दबिश दी थी, लेकिन कोई शराब पीते नहीं मिला।
[ad_2]
Source link