[ad_1]
अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रंगदारी का बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा था। इनका टारगेट था कि शेखावाटी के शराब-माइनिंग माफियाओं को डरा-धमका कर फिरौती मांगना। इस मामले में जयपुर की वैशाली नगर थाना पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्हें अजमेर जेल से ये टास्क राजू ठेहट मर्डर केस में शामिल बदमाशों ने दिया था। जांच में सामने आया कि जेल में बंद इन बदमाशों के पैसे की तंगी आ गई थी। इधर, खाने-पीने का सामान भी नहीं पहुंच पा रहा था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किए है। अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से रंगदारी के खेल मामले में चित्रकूट थाना पुलिस अलग से कार्रवाई कर 3 बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट किया है। अब तक इस मामले में पुलिस 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन सभी बदमाशों के खिलाफ करीब 100 से ज्यादा मामले दर्ज है।
पुलिस गिरफ्त में ये 9 आरोपी इस पूरे नेटवर्क को चला रहे थे। आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है।
एक आरोपी से खुला पूरे नेटवर्क का राज
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- रंगदारी वसूली गैंग के बदमाश सोनू सिंह (25) निवासी बनेठा टोंक, लोकेश साहू उर्फ मोदी (27) निवासी कुण्डेरा सवाई माधोपुर, गिरधारी मान (24) निवासी अमरसर शाहपुरा, हंसराज गुर्जर (19) निवासी गोकुलपुरा सीकर, जयसिंह (30) निवासी अराई अजमेर और कुलदीप वैष्णव (24) निवासी किशनगढ़ अजमेर को अरेस्ट किया गया है। 29 जून की रात सूचना मिली कि खिरणी फाटक पुलिया के पास हथियारबंद बदमाश वारदात करने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस गश्ती दल के सूचना पर पहुंचने पर पुलिया के नीचे खड़ा युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास एक देसी कट्टा और दो कारतूस मिले थे। पुलिस ने आरोपी सोनू सिंह को अरेस्ट कर अवैध हथियार जब्त कर लिया था।
अजमेर के इसी जेल से इस पूरे नेटवर्क को चलाया जा रहा था।
अजमेर जेल से मिला था ऑर्डर, एक-दो दिन में रंगदारी के लिए करनी है फायरिंग
पूछताछ में आरोपी सोनू सिंह ने बताया कि उसके साथ लोकेश साहू उर्फ मोदी, गिरधारी मान, हंसराज गुर्जर, जयसिंह और कुलदीप भी है। अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद बदमाश विक्रम गुर्जर और मुकेश जाट ने उन्हें शराब ठेकेदारों और माइनिंग कारोबारियों पर फायरिंग कर पैसा वसूले के लिए टारगेट दिया था।
जेल में बंद विक्रम और मुकेश ने एक-दो दिन में रंगदारी के लिए फायरिंग करनी थी। पुलिस ने बदमाश सोनू सिंह के बताए ठिकानों पर दबिश देकर उसके पांचों साथी लोकेश साहू उर्फ मोदी, गिरधारी मान, हंसराज गुर्जर, जयसिंह और कुलदीप को अरेस्ट किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद किए।
जेल में नहीं पहुंच रहे पैसे
अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से हुकुम फरमाने वाले आका बदमाश विक्रम गुर्जर (28) निवासी खण्डेला सीकर, मुकेश जाट (26) निवासी अमरसर शाहपुरा और कुलदीप चौधरी (33) निवासी नीमकाथाना सीकर को चित्रकूट थाना पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ कर रही है। बदमाश कुलदीप चौधरी आनंदपाल गैंग का खास मेंबर है। आनंदपाल को कोर्ट पेशी के दौरान भगाने में भी कुलदीप चौधरी ने मदद की थी। बदमाश विक्रम और मुकेश राजू ठेहट मर्डर केस में शामिल है।
पुलिस जांच में सामने आया है अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में पैसा नहीं पहुंच पा रहा है। जेल में बंद बदमाशों का पैसा नहीं पहुंचने से खाने-पीने में दिक्कत हो रही है। इसके चलते ही जेल से सिंग्नल ऐप के जरिए अपने गुर्गों से कॉन्टैक्ट कर वसूली के धंधे को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का टॉस्क दिया गया था
[ad_2]
Source link