[ad_1]
हरियाणा के भिवानी के बवानी खेड़ा कस्बा में रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश ने जहां सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। सामान्य बस स्टैंड के सामने व नगर पालिका कार्यालय के पीछे ग्रांउड पानी से लबालब हो गया। वहीं नगर पालिका कर्मचारी प्रातःकालीन से ही बारिश मे
.
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से गर्मी व बारिश न आने के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दो दिन पहले भी हलकी फुलकी बारिश आई। रविवार रात को मूसलाधार बारिश से जहां नाले-नालियां, सड़कें पानी से लबालब हो गई और मार्किट में कई दुकानों को बारिश के पानी ने अपनी चपेट में ले लिया और दुकानदारों का सामान भी नष्ट हो गया।
वहीं नपा कार्यालय के पीछे व सामान्य बस स्टैंड के सामने स्थित खाली मैदान भी मैदान न होकर तालाब जान पड़ रहा था क्योंकि वहां पर सीवरेज की व्यवस्था चरमराई हुई थी और पानी आगे जाने की बजाए बैक मारने लगा था। लोगों ने बताया कि कई स्थानों पर नालों का झकाव उल्टी दिशा में है। वहीं बस स्टैंड के सामने स्थित गाडिया लोहार आदि की बस्ती भी डूबने के कगार पर पहुंच गई। लोगों ने विभाग से मानसून सिर पर होने के चलते नाली नालों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आह्वान किया।
नगर पालिका सफाई दरोगा प्रदीप कुमार ने बताया कि बंद पुलियों को खुलवाया दिया गया है। सामान्य बस स्टैंड के सामने जमा पानी के लिए सीवरेज व्यवस्था पर फोकस किया गया और उसे भी दुरुस्त करवाया गया है ताकि कस्बावासियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
[ad_2]
Source link