[ad_1]
राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के पदाधिकारियों की ओर से सोमवार दोपहर रोडवेज डिपो परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के पदाधिकारियों की ओर से सोमवार दोपहर रोडवेज डिपो परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव ठाकरिया ने बताया- ड्राइवरों और कंडक्टरों से वरिष्ठता के अनुसार काम नहीं लिया जा रहा। उन्
.
प्रशासनिक अधिकारी मनमर्जी से कर्मचारियों की वरिष्ठताक्रम को नजर अंदाज कर रहे हैं। जूनियर कर्मचारी ऑफिस में बैठे है। वर्ष 2013 में नियुक्त ड्राइवरों के सातवें पे कमिशन फिक्सेशन की विसंगति को दूर करना, निगम के अन्य आगारों में वर्ष 2013 में चयनित ड्राइवरों और चूरू आगार के ड्राइवरों के फिक्सेशन में एक वार्षिक वेतनवृद्धि का अंतर है, जिसके संबंध में आगार के ड्राइवरों द्वारा व्यक्तिगत निवेदन किया जा चुका है। मगर इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रोडवेज के कर्मचारियों और पेंशनकर्मियों को हर महीने की एक तारीख को भुगतान किया जाएगा। रिटायरमेंट होने के बाद 20 माह बाद भी पेंशन लाभ नहीं दिया जा रहा है। ड्राइवरों और कंडक्टरों के ओवर टाइम का कार्य नहीं हो रहा है। मासिक रूप से ओवर टाइम के दैयक तैयार करने के साथ-साथ निरस्तीकरण पंजिका संधारण का कार्य करवाया जाए। मेडिकल रूप से अनफिट कर्मचारियों की फिटनेस जांच कर मूल पदानुरूप कार्य लिया जाने सहित 11 सूत्री मांगे है। सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। अगर समय रहते हमारी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link