[ad_1]
जैसलमेर। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पौधारोपन करते सभापति हरिवल्लभ कल्ला और कमिश्नर लजपाल सिंह।
नगरपरिषद जैसलमेर द्वारा गजरूप सागर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपसभापति खींव सिंह राठौड़, आयुक्त लजपाल सिंह सोढा समेत अधिकारी व
.
नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने इस मौके पर बताया कि स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के आदेशानुसार नगर निकाय क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण की मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत जैसलमेर शहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की चारदिवारी में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सोमवार को नगरपरिषद परिवार के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज कर पौधे रोपित किए गए।
नगरपरिषद द्वारा भविष्य में 20 हजार से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए सभापति कल्ला ने बताया कि वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण महत्वपूर्ण है। वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है।
20 हजार से ज्यादा पौधे लगाएगी नगरपरिषद
आयुक्त लजपाल सिंह सोढा ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की चार दिवारी में आज 900 से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे और नगरपरिषद द्वारा भविष्य में 20 हजार से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में वृक्षारोपण से आस पास के पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। जिससे सीवरेज के गंदे पानी की गंदी दुर्गंध की समस्या का समाधान भी होगा साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण उपाय साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान नगरपरिषद के अधिशासी अभियंता प्रशांत टाटु, AEN हंसराज, कनिष्ठ अभियंता सुशील यादव, स्वच्छ भारत मिशन AEN रेशु सिंह, कनिष्ठ अभियंता नीरज बंसल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link