[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Weather Report : दिल्ली में रहने वाले वैसे लोग जो अपने काम के सिलसिले में हर रोज घरों से बाहर जाते हैं उन्हें यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल दिल्ली में मौसम लगातार करवटें ले रहा है ऐसे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बताएंगे कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में मौसम कैसा रह सकता है और क्या आपको घर से निकलते वक्त छाता साथ रखने की जरुरत पड़ सकती है। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को आसमान से बरसी बारिश की बूंदों ने दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से सुकून पहुंचाई। बीते शुक्रवार को दिल्ली में 228 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर में जनजीवन ठप हो गया। मूसलाधार बारिश की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी और कई इलाकों में जलभराव हो गया था। हालांकि, अभी पिछले 24 घंटों में दिल्ली में बारिश नहीं हुई है। सोमवार की सुबह उमस भरी रही और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार को सामान्य तौ पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दिन मध्यम से भारी बारिश होने तथा धूल भरी आंधी या तूफान चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने जुलाई महीने की पहली तारीख को अगले सात दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 02 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस दिन आसमान में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और भारी बारिश का अनुमान है।
03 जुलाई को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस दिन भी सामान्य तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 04 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दिन आसमान में सामान्य तौर से बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसी तरह 05 जुलाई को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और आसमान में सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 06 जुलाई को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकतसा है तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस दिन बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसी तरह 07 जुलाई को भी मौसम विभाग ने बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से यह जाहिर है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
[ad_2]
Source link