[ad_1]
सामान भेजने के नाम पर युवक से ऑनलाइन ठगी।
ऑनलाइन साइट से खरीददारी करना एक युवक को भारी पड़ गया। सामान भेजने के नाम पर कंपनी ने युवक से 40 हजार रुपए मंगवा लिए। इसके बाद न सामान भेजा और न पैसे लौटाए। इस पर युवक ने ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए स
.
सदर थाना कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि वार्ड 21 निवासी लखन स्वामी ने रिपोर्ट दी कि 23 अप्रैल को उसने मैन इंडिया मार्ट से एक ऑर्डर डाला। जिसकी संपूर्ण भुगतान राशि 60 हजार रूपए थी। उसके पास कंपनी से कॉल आया और 40 हजार रूपए जमा करवाने की बात कहीं गई। उसने दो बार में उक्त राशि जमा करवा दी। इसके बाद फिर से कॉल आया कि दस हजार रूपए और जमा करवाएं। इसके बाद आपको सामान भेजा जाएगा। उसने फिर से रूपए जमा करवाने से मना कर दिया और जमा कराए गए रुपए वापस देने की मांग की, लेकिन उन्होंने रुपए लौटाने से मना कर दिया और कहा कि हमने आपके साथ फ्रॉड किया है। हमारे पास आपका कोई ऑर्डर नहीं है।
पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर दर्ज करवाई थी। मामले की जांच कर रहे कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू की। जांच में पता चला की फ्रॉड की गई राशि एसबीआई बैंक में गई। इस राशि को होल्ड करवाया गया है। इसके बाद एसबीआई के नोडल अधिकारी से लेटर जारी कराया गया। जिस पर कोर्ट के आदेश पर पीड़ित के खाते में फ्रॉड की गई राशि वापस रिफंड कराया गया।
[ad_2]
Source link