चोपन /सोनभद्र /देश में आज से लागू नई कानून व्यवस्था( BNS) भारतीय न्याय संहिता एव आगामी मुहर्रम को लेकर क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चोपन थाना में आयोजित की पत्रकार वार्ता के दौरान आज से लागू हुई नई कानून व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दी, केंद्र सरकार द्धारा आज से पुरानी कानून प्रक्रिया (IPC) इंडियन पीनल कोड में बदलाव कर (BNS) भारतीय न्याय संहिता किया गया लागू, कानून की कई धाराओं में भी किया गया बदलाव, गंभीर अपराध,धोखाधड़ी,बलात्कार, महिला उत्पीड़न की धाराओं में किया गया बदलाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया, ने बताया कि मुहर्रम जुलूस में किसी प्रकार का अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नही होगा ।उप निरीक्षक उमाशंकर यादव, राम नरायन पाण्डेय, चोपन सदर सरफ़राज़ अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, गयासुद्दीन, अमित सिंह, रामनरेश चौधरी, सेक्रेटरी महफूज आरिफ, नजमुद्दीन, सलीम, प्रदीप अग्रवाल ,सत्यप्रकाश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।