[ad_1]
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया केस
.
योग ट्रस्ट के अध्यक्ष से दोस्ती करके एक जालसाज ने पहले उनका विश्वास जीता और कामकाज में हाथ बंटाने लगा। इसके बाद उसने निवेश में मुनाफा और ट्रस्ट के लिए जमीन दिलाने के नाम पर अध्यक्ष से 44 लाख रुपए ठग लिए। जब ट्रस्ट अध्यक्ष को ठगी का अहसास तो उन्होंने कोलार रोड पुलिस शिकायत से शिकायत की। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है।
कोलार रोड पुलिस के मुताबिक शालीमार पार्क दामखेड़ा निवासी योगेंद्र मिश्रा प्राण योग ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। उनकी वर्ष 2012 में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रिंस गोयल नामक व्यक्ति से हुई थी। योग और साधन में रुचि दिखाते हुए प्रिंस गोयल लगातार उनके संपर्क में रहा। फेसबुक के माध्यम से उनसे बातचीत करता रहा। उसने उन्हें बताया था कि वह कई कंपनियों का मालिक है। उसका कहना था कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाॅरेन ट्रेडिंग, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, प्रोपर्टी खरीदना-बेचना, बिल्डिंग निर्माण, शेयर मार्केट आदि का काम करता है।
उसने वाट्सएप पर काॅल करके योगेंद्र को बोला कि वह आश्रम से संबंधित किताब, औषधि, योग आदि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रस्ट के माध्यम से बढ़ाएगा। साथ ही फाॅरेन ट्रेडिंग के माध्यम से अच्छा मुनाफा दिलाएगा। प्रिंस ने यह जानकारी भी जुटा ली थी कि योगेंद्र द्वारा नर्मदा नदी के किनारे आश्रम और औषधि के लिए जमीन तलाश की जा रही है। अप्रैल 2023 में प्रिंस अपने साथियों विक्रमजीत सिंह, वीरपाल सिंह और सन्नी के साथ आश्रम पहुंचा और वहां प्रधान सेवक की तरह रहकर काम करने लगा। प्रिंस ने योगेंद्र का इतना अधिक विश्वास जीत लिया था कि वह बिल जमा करना, नकद भुगतान करना आदि काम करने लगा था।
मुनाफा न मिलने पर सच का पता चला
योगेंद्र को विश्वास में लेकर प्रिंस ने अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 के बीच 44 लाख रुपए निवेश करने, जमीन का अनुबंध करने, फ्लिप कार्ट पर खाता खुलवाने और आश्रम के खर्चों का भुगतान करने के लिए नकद एवं ऑनलाइन रुपए लिए थे। जब योगेंद्र को निवेश से कोई मुनाफा प्राप्त नहीं होना, संबंधित भूमि स्वामी को राशि नहीं मिलना और आश्रम के व्यय का भुगतान नहीं होने का पता चला तो उन्होंने इस संबंध में प्रिंस से बात की। प्रिंस का कहना था कि उसने आर्थिक लाभ के लिए किसी व्यक्ति को राशि दी थी, जिसमें दो चेक दिए थे। दोनों चेक बाउंस हो गए हैं। प्रिंस राशि भी वापस नहीं कर रहा है। उसने संपर्क करना भी बंद कर दिया है।
[ad_2]
Source link