[ad_1]
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि लॉ स्टूडेंट्स, टीचर और अधिवक्ता याचिकाकर्ताओं को सही जनकारी दें तो वादों की संख्या में कमी आएगी। वे रविवार को छोटानागपुर लॉ कॉलेज में दो दिवसीय विधिज्ञ समागम समारोह में उपस्थित लोगों को बतौर मु
.
नया कानून में वादों की अवधि निर्धारित है। पहले किसी केस में अपडेट पता करने के लिए पीड़ित आईओ से मिलने के लिए जाना पड़ता था। लेकिन नए कानून में आईओ पीड़ित को अद्यतन जानकारी देंगे। इससे पहले प्रिंसिपल डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने विधिज्ञ समागम में उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि स्टेट बार काउंसिल के राजेंद्र कृष्णा, डीएसपीएमयू के वीसी डॉ. तपन कुमार शांडिल्य, राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विवि के वीसी प्रो. जय शंकर सिंह, न्यायिक आयुक्त रंजना अस्थाना, आरयू के वीसी सह मुख्य संरक्षक डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, ओएसडी मुकुलेश नारायण, पूर्व वीसी डॉ. चंद्रकांत शुक्ल, पूर्व वीसी डॉ. फिरोज अहमद, जेपीएससी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. परवेज हसन, एग्जाम ओएसडी डॉ. धीरेंद्र त्रिपाठी समेत काफी संख्या में जानेमाने शिक्षक और अधिवक्ता दो दिनी कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वागत साक्षी पाठक और डॉ. निलाद्री मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
[ad_2]
Source link