[ad_1]
हरियाणा के नेशनल हाइवे 334 बी पर चरखी दादरी जिले के गांव लाड पुलिस नाके के समीप एक कार केंटर से टकरा गई। इसमें कार सवार राजस्थान निवासी चार लोग घायल हो गए। घायलों को बाढ़ड़ा पीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पिलानी ले जाया गया। वहीं
.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रविवार शाम को एक केंटर लोहारू की ओर जा रहा था। उसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते पीछे से आ रही एक कार केंटर के नीचे घुस गई। जिससे कार सवार राजस्थान के झांझड़िया की ढाणी निवासी चिरंजी, मनोज, यश व अजय घायल हो गए। घायलों को राहगिरों ने बाढ़ड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया व डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी।
देखें हादसे से जुड़े PHOTOS…
हादसे में घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार।
केंटर के नीचे घुसी कार।
इसके बाद ईआरवी 0151 पर तैनात एसआई हरिसिंह , एचसी दिनेश व एसपीओ देंवेंद्र की टीम मौके पर पहुंची । बाढ़ड़ा पीएचसी में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद घायलों को पिलानी ले जाया गया। घायल अजय ने बताया कि वे दिल्ली से आ रहे थे और पिलानी जा रहे थे।
इसी दौरान लाड पुलिस नाके के समीप वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। सड़क हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल घायलों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
[ad_2]
Source link