[ad_1]
भारत ने 17 साल बाद टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता। इसके साथ ही आधी रात बाद बाड़मेर में दीवाली मनाई। लोगों ने घर से बाहर निकल सड़कों पर आतिशबाजी शुरू कर दी। एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। हाथों में देश का तिरंगा लिए भारत माता और वंदे मातरम के जयकारें लगाए
.
युवाओं ने सड़कों पर झमकर किया डांस।
दरअसल, बारबाडोस के ब्रिजटाउन हुए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को 177 का लक्ष्य दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम 168 रन ही बना पाई।आखिरी ओवर में सूर्य कुमार यादव ने डेविड मिलर का बाउड्री पर शानदार कैच पकड़ने के साथ भारत जीत की ओर अग्रसर हो गया। भारत ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया।
शनिवार रात को भारत जीत की खुशी में बाड़मेर शहर से लेकर सरहद तक हर कोई झूमता नजर आ रहा था। अफ्रीका को लास्ट बॉल खेलनी थी, लेकिन इधर लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर जश्न बनाना शुरू कर दिया। जगह-जगह आतिशबाजी देख लगा मानो दीवाली के पटाखे फूट रहे है। युवाओं ने स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल, गांधी चौक सहित पूरे शहर में सड़कों पर नाचते-कूदते नजर आए। एक-दूसरे को गले लगकर भारत जीत की बधाई दी।
भारत जीतने पर युवाओं ने लगाए भारत माता के जयकारें।
युवा भरत कुमार का कहना है कि टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता इसकी खुशी मना रहे है। 15 ओवर में लग रहा था कि इंडिया हार जाएगी। जैसे जसप्रीत बुमराह ने ओवर डाला और मैच भारत के पाले में डाल दिया। हार्दिक पाड्या ने विकेट निकाले इसके बाद इंडिया की जीत तय हो गई। हम बहुत खुश है हारा हुआ मैच अफ्रीका के चंगुल से निकाला।
बाड़मेर शहर से लेकर सरहद तक हर कोई जश्न में डूबा नजर आया।
भारत माता और वंदे मातरम के जयकारें लगाए
जीत की खुशी में लोगों देश का तिरंगा लहराया। चारों तरफ भारत मात के जयकारे और वंदे मातरम के जयकारें लगाए। इंडिया के कप्तान और जसप्रीत बुमराह जिंदाबाद के नारे भी लगाए। हर कोई रात को जश्न में डूबा नजर आया।
[ad_2]
Source link