[ad_1]
हथियार के साथ दो सड़क लुटेरे गिरफ्तार
पलामू पुलिस ने दो सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों ने 11 दिन पहले मेदिनीनगर-गढ़वा मुख्य पथ पर चैनपुर के मंगरदाहा घाटी में सदर अस्पतालकर्मी हैदर अली को लूट लिया था। अस्पताल कर्मी का बाइक, 1500 रुपए और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे।
.
गिरफ्तार लुटेरों में चैनपुर थानाक्षेत्र के भट्ठी मुहल्ला निवासी स्व. कामेश्वर रजक का पुत्र राजा कुमार (19) और शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा के रहने वाले अशोक राम का पुत्र अनुराग कुमार (19) शामिल हैं। लूट में शामिल इनका एक साथी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
हथियार, गोली और चाकू बरामद
गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट में इस्तेमाल एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, चाकू बरामद किया गया है। अस्पताल कर्मी की लूटी गई मोटरसाइकिल जेएच03वी5211 भी पुलिस ने लुटेरों के पास से बरामद कर लिया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि 18 जून की रात अस्पताल कर्मी हैदर अली सदर अस्पताल में ड्यूटी खत्म कर रात सवा नौ बजे अपने घर चैनपुर के लोकेया जा रहे थे।
इसी दौरान मंगरदाहा घाटी में तीन अपराधियों ने पिस्तौल और चाकू का भय दिखाकर स्वाथ्यकर्मी को रोक लिया और मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान लूट लिए थे। अनुसंधान के दौरान दो लुटेरे पकड़े गए हैं और एक फरार है। लुटेरे राजा के पास से घटना में इस्तेमाल कट्टा, गोली औऱ चाकू बरामद किया गया, जबकि अनुराग के पास से लूटी गई।मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
[ad_2]
Source link