[ad_1]
टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया। भारत ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। बारबाडोस के ब्रिजटाउन हुए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 177 का लक्ष्य दिया।
.
रन चेज में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। इसी के साथ भारतीय टीम ने ICC ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013 में जीता था।
टीम इंडिया की जीत पर भोपाल से लेकर इंदौर तक, ग्वालियर से लेकर जबलपुर तक और प्रदेशभर में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया के फैन्स हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंडिया, इंडिया के नारे गूंजे।
जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए। एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं।
तस्वीरों में देखिए जश्न…
भोपाल में कई जगह पर भारत की जीत पर जमकर जश्न मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।
जबलपुर में आधी रात को सड़क पर निकल पकड़े। लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर निकल आए।
छिंदवाड़ा में मुख्य चौराहे पर लोग इकट्ठा हो गए। लोग ढोल की थाप पर जमकर थिरके।
उज्जैन में टॉवर चौराहे पर लोग इकट्ठा हुए। यहां जमकर आतिशबाजी की गई। साथ ही, लोगों ने डांस भी किया।
ग्वालियर में लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले।
देवास में भी लोग रात को भारत की जीत के बाद सड़क पर आ गए। यहां जमकर जश्न मनाया।
बड़वानी में तिरंगा हाथ में लेकर लोगों ने जमकर जश्न मनाया।
गुना में भारत की जीत पर सड़क पर जमकर आतिशबाजी की।
[ad_2]
Source link