[ad_1]
नाले की सफाई करते नगर पालिका के कर्मचारी।
भिवानी जिले के बवानी खेड़ा कस्बे में हलकी फुलकी बारिश ने सफाई व्यवस्था के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है। शहीद गुलाब सिंह पार्क के सामने रोड पर जोहडनुमा हालात पैदा हो गए। जिससे लोगों में भी रोष फैल गया।
.
कस्बे के लोगों ने बताया कि जहां प्रशासन सफाई के लिए दावे करता है और सफाई की सारी पोल खुल गई। वहीं दूसरी और सफाई कर्मचारी बारिश में भी सफाई करते हुए नजर आए।
लोगों ने इस जगह को ऊंचा करने की रखी मांग
उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर हर बार बारिश के समय ऐसे हालात हो जाते है। जिसको लेकर लोगों ने विभाग से इस जगह को ऊंचा उठाने के लिए आग्रह किया था। कुछ समय पहले विभाग द्वारा बनाए गए इस मार्ग में इश जगह को ऊंचा किया। लेकिन फिर भी बारिश के समय यहां जोहड़ बन गया।
लोगों ने रोष जाहिर करते हुए बताया कि आए दिन कर्मचारी और निजी कंपनियों के कर्मचारी फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं और सफाई के कसीदे गढ़ते है। लेकिन वास्तविकता क्या है ये सभी जानते हैं। लोगों ने विभाग से सफाई पर बल देने बात कही। कस्बा वासियों ने विभाग से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। वहीं बारिश के समय भी सफाई कर्मचारी बारिश में काम करते हुए दिखाई दिए।
सफाई निरीक्षक ने कही ये बात
इस बारे में नगर पालिका पटवारी एवं सफाई निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि कहीं कहीं नाला रुक गया था। उसकी सफाई करवाई जा रही है। रेहड़ी चालकों द्वारा अपना कचरा नाले में डाला जाता है, जिसके कारण ये समस्या पैदा होती है। कस्बा वासियों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रेहड़ी चालकों के खिलाफ कचरा फैलाने पर एक्शन लिया जाएगा l
[ad_2]
Source link