[ad_1]
न्याय की उम्मीद में भटक रही महिला
धनबाद जिले के भूली पंचवटी नगर की रहने वाली अंजली देवी न्याय की उम्मीद में भटक रही है। उसने अपने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसने महिला थाना में लिखित शिकायत की है। अंजली देवी की शादी एक साल पहले
.
पंचवटी मंदिर में हुई थी शादी
अंजली की शादी 2 मई 2025 को पंचवटी नगर शिव मंदिर में पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के दौरान दोनों परिवार भी मौजूद था। शादी में अंजली के परिवार की ओर से दहेज के रूप में 5 तोला सोना के जेवरात दिए गए। पर विवाह के एक माह बाद ही अंजली कुमारी के साथ मारपीट होने लगा और दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि मारपीट की वजह से उसका सात माह का गर्भपात भी हो चुका है। ससुराल वाले अब जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। अंजली का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहने को तैयार है पर उसका पति दहेज और अन्य कारण से उसके साथ नहीं रहना चाहता।
थाने में नहीं ली लिखित शिकायत
अंजली का कहना है कि वह स्थानीय भूली थाना में कई बार गई और इसकी शिकायत की पर उसे समझा बुझा कर भेज दिया गया। लिखित शिकायत नहीं लिया जा रहा। भूली थाना जाने के बाद भी लगातार उसके साथ मारपीट होती रही। जब स्थानीय थाना में गंभीरता पूर्वक नहीं लिया तो उसे मजबूरन महिला थाना ही अंतिम उपाय नजर आया।
[ad_2]
Source link