[ad_1]
दुकान में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई जिले में कछौना कस्बे के तारा मार्केट स्थित सराफा और कपड़ाें की दुकान में शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। घटना का पता तब चला जब दुकान के शटर के नीचे से धुआं और लपटें निकलने लगीं। आसपास ठेली लगाने वालों ने घटना की जानकारी दुकान मालिक को दी। कुछ देर बाद दुकान मालिक के परिजन मौके पर पहुंचे और शटर तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की। अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक ने एक करोड़ रुपये का नुकसान होने का दावा किया है।
मूलरूप से कस्बे के तिलकनगर निवासी प्रफुल्ल कुमार गुप्ता की दुकान प्रफुल्ल ज्वैलर्स और वस्त्रालय के नाम से तारा मार्केट में है। यहां फर्नीचर का काराेबार भी होता है। प्रफुल्ल कुमार गुप्ता समेत परिवार के पांच लोग संयुक्त रूप से दुकान संचालित करते हैं। सभी लोग लखनऊ से रोज आवागमन करते हैं। शनिवार को बाजार की बंदी होने के कारण शुक्रवार रात दुकान बंद करने के बाद कोई मालिक शनिवार सुबह नहीं पहुंचा। इसी बीच सुबह 10 बजे शॉर्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई।
[ad_2]
Source link