[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
कानपुर में बिठूर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एक वकील ने अपनी नाबालिग बेटी को डी-फार्मा के एक छात्र के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देख लिया। इससे आग बबूला वकील ने भाई और साथियों के साथ मिलकर छात्र को कार से अगवा कर एक फार्म हाउस पर बंधक बनाकर तीन घंटे तक बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने अमानवीयता की हदें पार करते हुए प्साल से छात्र के पैर के नाखून उखाड़े, ओंठ और कान भी खींचे। सूचना पर पुलिस परिजनों को लेकर फार्म हाउस पहुंची और छात्र को छुड़ाया। पिटाई से घायल छात्र को हैलट में भर्ती कराया गया है। मामले में वकील और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार किया गया है। इस पर शनिवार सुबह वकीलों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जमकर हंगामा किया। बार एसोसिएशन ने काम-काज ठप कर दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात की गई।
बिठूर के ईश्वरीगंज तिराहा पर रहने ब्रजनारायन निषाद पेशे से अधिवक्ता हैं। उनकी 14 साल की बेटी क्षेत्र के एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती है। वह कल्याणपुर इलाके में कोचिंग पढ़ती है। कोचिंग आने-जाने के दौरान उसकी दोस्ती बिठूर के गंगपुर गांव में नानी के घर रहने वाले 17 साल डी-फार्मा प्रथम वर्ष के एक छात्र से हो गई। छात्र बैकुंठपुर के एक संस्थान में पढ़ता है। बताया गया कि शुक्रवार की रात ईश्वरीगंज बाजार में मिले और साथ में कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। उसी दौरान बाजार से गुजरते हुए वकील की नजर अपनी बेटी पर पड़ी। बेटी को दोस्त के साथ देखकर वकील आपे से बाहर हो गए। उन्होंने छात्र को बुरा-भला कहा। इससे बाजार में गहमा-गहमी हो गई। छात्र के जवाब देने के बाद वकील ने अपने बड़े भाई और साथियों के साथ मिलकर छात्र को अपनी कार में जबरन बैठकर अगवा कर लिया। कार में बैठाने के बाद छात्र को पीटते हुए उसे बाजार से दो किलोमीटर दूर एक फार्म हाउस पर ले गए। इस दौरान चार बाइकों से भी लोग कार के आगे-पीछे चल रहे थे। फार्म हाउस में एक कमरे में छात्र को बंद करके लोहे की राड और डंडों से पीटा। छात्र ने बताया कि उसे फार्मा हाउस में रखे जानवरों वाली नांद में डुबोया गया। प्लास से नाखून उखाड़े गए। कान और ओंठ खींचे गए। इस दौरान करीब तीन घंटे तक उसे बंधकर पीटा गया। देर रात करीब 1ः30 बजे पुलिस फार्म हाउस में उसके माता-पिता के साथ पहुंची और उसे छुड़ाया। तब उसकी जान बच सकी। पुलिस ने उसे हैलट में भर्ती कराया है। एडीसीपी वेस्ट बृजेंद्र् द्विवेदी ने बताया कि मामले में छात्र के पिता की तहरीर पर अपहरण, मारपीट, गाली-गलौज, अज्ञात संचार के जरिए आपराधिक धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। मौके से छात्रा के पिता और ताऊ को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। मामले में एक महिला समेत चार और लोगों के नाम सामने आए हैं। इनकी तलाश की जा रही है।
इधर, अधिवक्ता और उसके भाई की गिरफ्तारी से नाराज बार एसोसिएशन ने शनिवार को हड़ताल कर दी। बड़ी संख्या में वकील आरोपी पक्ष की छोड़े जाने, उनकी एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सुबह से शाम तक हंगामा करते रहे। वकीलों ने नारेबाजी भी की। हंगामा बढ़ता देख अफसरों ने कई थानों की फोर्स और पीएसी को मौके पर बुला लिया। मौके पर भी तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।
[ad_2]
Source link