[ad_1]
बुजुर्ग पर जानलेवा हमलाकर अज्ञात बदमाश रुपयों से भरा बैग लूट ले गए।
हनुमानगढ़ के डबलीराठान में किराना की दुकान करने वाले बुजुर्ग पर जानलेवा हमलाकर अज्ञात बदमाश रुपयों से भरा बैग लूट ले गए। सिर में चोट लगने से दुकानदार गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसका श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई ह
.
पुलिस के अनुसार नरेश कुमार (55) पुत्र रौनकराम अरोड़ा निवासी वार्ड 12, डबलीबास मौलवी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि डबलीराठान में अरोड़वंश धर्मशाला के सामने उसके छोटे भाई टेकचन्द की छाबड़ा वैराइटी स्टोर के नाम से दुकान है। इस दुकान पर उसके भाई टेकचन्द का पुत्र इशांत छाबड़ा भी काम करता है। गुरुवार रात्रि करीब 10.30 बजे इशांत छाबड़ा व टेकचन्द ने दुकान का हिसाब मिलाया। तीन दिनों की 30 हजार 500 रुपए की बिक्री राशि चमड़े के छोटे काले रंग के बैग में रखकर बैग टेकचन्द ने ले लिया। टेकचन्द ने इशांत को घर भेज दिया और कहा कि वह दुकान बंद कर घर आता है। रात करीब 11 बजे उसका भाई दुकान बंद कर अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में सतीश सोनी के घर के पास दो-तीन अज्ञात लोगों ने लूटपाट करने के आशय से उसके भाई टेकचन्द पर लाठियों व धारधार हथियारों से अचानक हमला कर दिया और टेकचन्द के साथ बुरी तरह से मारपीट की। शौर-शराबा सुनकर वहां पर साजन कुमार पुत्र भूपेन्द्र कुमार पहुंचा जिसके ललकारने पर अज्ञात हमलावर उसके भाई से काले रंग का बैग छीनकर भाग गए। साजन कुमार ने फोन पर उसे घटना की सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंचा तब तक काफी लोग वहां पर इकट्ठा हो चुके थे।
नरेश कुमार ने बताया सिर में गम्भीर चोटें लगी होने के कारण वह टेकचन्द को डबलीराठान के सरकारी अस्पताल लेकर गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसके भाई को गम्भीर हालत में हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी उसके भाई को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर उन्होंने टेकचन्द को श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया। टेकचन्द का वर्तमान में इलाज चल रहा है। पुलिस ने लूट के आरोप में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान डबलीराठान पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजय सिंह के सुपुर्द किया है।
[ad_2]
Source link