[ad_1]
हरियाणा के भिवानी में बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक ऑटो स्टोर मालिक के अकाउंट से 27 हजार 440 रुपए उड़ा लिए। साइबर क्राइम थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
.
भिवानी के सेक्टर-13 निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसने भिवानी में जोगीवाला शिव मंदिर के पास अनिल ऑटो स्टोर के नाम से दुकान की हुई है। 26 जून को वह दुकान पर बैठा हुआ था और ग्राहक अटेंड कर रहा था। इसी दौरान एक कॉल आई। दूसरी तरफ से बोलने वाले ने अपने आपको इंडसइंड बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि है आपका क्रेडिट कार्ड उनके बैंक में है। उसकी लिमिट इन्क्रीज हो गई है। आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल व OTP आयेगा, वह बता दें।
अनिल कुमार ने बताया कि उसने कहा कि फिर उसके बाद आपकी लिमिट बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने मेरे से सभी डिटेल ले ली और उसके कुछ देर बाद उसे मैसेज आया कि आपके क्रेडिट कार्ड से 27 हजार 440 रुपए निकाले गए हैं। अनिल ने उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने के लिए फोन किया तो उनका फोन बंद मिला।
उसने बताया कि उसे शक हुआ कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। उसने मामले की शिकायत साइबर पुलिस थाने में की। पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link