[ad_1]
गुलाब बाग चौराहे पर बिना हेलमेट के लोगों के चालान करती ट्रैफिक पुलिस।
धौलपुर जिले में हेलमेट को अनिवार्य करने के लिए एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर शुक्रवार रात तक पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस के साथ पुलिस लाइन से आए पुलिसकर्मियों ने करीब 100 लोगों के चालान काटे। पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के दौरा
.
अभियान को लेकर ट्रैफिक इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने बताया कि जिले में हेलमेट को अनिवार्य करने के लिए एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ पुलिस लाइन से आए पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले लोगों को रोककर उनके चालान काटे। उन्होंने बताया कि रात तक चली कार्रवाई के दौरान करीब 100 लोगों के चालान काटकर बाइक को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ पुलिस लाइन से आए जवानों ने पुलिस को चकमा देकर भाग रहे बाइक सवारों को दौड़ लगाकर भी पकड़ा।
बाइक पर चार लोगों को बैठाकर ट्रैफिक रूल्स तोड़ कर जाता पुलिसकर्मी।
अभियान के दौरान गुलाब बाग चौराहे पर एक दूसरी तस्वीर भी नजर आई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक कॉन्स्टेबल बाइक पर बिना हेलमेट लगाए चार लोगों को बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिसकर्मियों ने रोकने का इशारा किया, तो कॉन्स्टेबल एसपी द्वारा चलाई जा रहे अभियान को ठेंगा दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को डांटते हुए निकल गया। जिसको लेकर पुलिसकर्मियों में खासी चर्चा रही।
[ad_2]
Source link