[ad_1]
नई दिल्ली: शाहरुख खान और सलमान खान ने यूं तो कई फिल्मी सितारों के साथ काम किया है, लेकिन चुनिंदा लोग ही उन्हें करीब से जानते-समझते हैं. एक्टर गोविंद नामदेव ने दोनों सुपरस्टार के साथ हिट फिल्में की हैं. उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में उनके साथ काम करने का अपना अनुभव बयां किया. गोविंद नामदेव ने साल 2000 की फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ में शाहरुख खान के साथ शूटिंग के दिनों को याद किया.
गोविंद ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि चूंकि शाहरुख फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे, इसलिए वह सेट पर दिन-रात मेहनत करते थे. फिर भी ‘दिल है हिंदुस्तानी’ को ड्रीमज अनलिमिटेड ने कंट्रोल किया था, जिसकी शुरुआत शाहरुख, उनकी दोस्त जूही चावला और फिल्म निर्माता अजीज मिर्जा ने की थी. अजीज मिर्जा फिल्म के निर्देशक भी थे.
काम को लेकर जुनूनी हैं शाहरुख
गोविंद नामदेव ने कहा, ‘मैंने वर्कहोलिक्स के बारे में खूब सुना. इन्हें सिर्फ काम की धुन होती है. मैंने शाहरुख खान के बारे में सुना था, लेकिन मैंने इसे पहली बार तब देखा, जब उनके साथ काम किया. हमने पूरे दिन काम किया, फिर रात में वे पूरी टीम के साथ घुलमिल गए, हमने एक-साथ खाना खाया. चूंकि वे निर्माता भी थे, इसलिए उन्होंने रात 2 बजे तक काम किया. उन्हें अगले दिन एक सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए सुबह-सुबह चेन्नई की फ्लाइट पकड़नी थी और फिर लौटकर शूटिंग शुरू करनी थी! वे ज्यादा से ज्यादा साढ़े तीन या चार घंटे सोए होंगे. वे काम के धुनी हैं. वे चिमनी की तरह स्मोक करेंगे और काम करते रहेंगे, सोचते रहेंगे कि आगे क्या करना है. 69 साल के एक्टर ने कहा, ‘सुपरस्टार्स का आमतौर में एक एटिट्यूड होता है और नखरे होते हैं, लेकिन उनमें नहीं है.
शाहरुख खान के उलट हैं सलमान खान
गोविंद नामदेव फिल्म ‘वॉन्टेड’ में सलमान खान के बॉस बने थे. वे सीनियर पुलिस अधिकारी के किरदार में थे. जब एक्टर से सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो वे बोले कि जहां तक सेट पर बातचीत की बात है, तो सलमान एकदम शाहरुख के उलट हैं. गोविंद नामदेव ने कहा, ‘वे ज्यादा बातचीत नहीं करते, सिर्फ काम से काम. कोई निजी बातचीत नहीं हुई. बस कभी-कभी बताते थे कि वे जब कुछ भी टेढ़ा काम करते थे, तो उन्हें पिता सलीम से पिटाई पड़ती थी. इतना ही नहीं, जहां तक दूसरों के साथ बातचीत की बात है, तो वे शाहरुख खान के उलट हैं.’
Tags: Salman khan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 08:44 IST
[ad_2]
Source link