[ad_1]
कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में दोनों बदमाश
भीलवाड़ा पुलिस ने डरा धमकाकर रुपए मांगने और पत्थर फेंककर कार के शीशे तोड़ने के मामले का खुलासा करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने वारदात ले काम में ली उनकी बाइक को भी जप्त किया है ।मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत
.
कोतवाली थाने में बृजेश सोनी ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि वो मंसूरी बिल्डर के मकान मंसूरी पैलेस में चौकीदारी करता है । 6 जून को रात में वो चौकीदारी कर रहा था इसी दौरान 1 बजे के आसपास चार लड़के दो बाइक पर आए और उन्होंने बाइक को मकान के बाहर रोका और मुझे धमकाया । मेरे सेठ जीने बारे में पूछा , मेरे साथ गाली गलौज की और रुपए मांग कर धमकाने लगे । मैं चिल्लाया तो मुझे मारने की नीयत से ईंट फैंकी । ईट कार को लगी जिससे उनकी गाड़ी थार के शीशे टूट गए ।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 384 , 336 , 427 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया ।टीम ने टेक्निकल सोर्सेस और पारंपरिक पुलिसिंग के आधार पर जांच प्रारंभ की । आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद करीब 50 से 60 स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले और उनका एनालिसिस कर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया ।
एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में राशिद उर्फ जमील डॉन पिता अमीन अली शाह ( 21 ) निवासी सदर और नवल सिंह पिता देवी सिंह चुंडावत ( 21 ) निवासी सदर को गिरफ्तार किया ।
यह थे टीम में शामिल
एसआई ओम प्रकाश , एएसआई आशीष मिश्रा , हेड कांस्टेबल मदनलाल , कांस्टेबल समय सिंह , रज्जाक मोहम्मद और दीपक जांगिड़
[ad_2]
Source link