[ad_1]
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए डॉक्टरों की भर्ती का विज्ञापन शुक्रवार को जारी किया और चंद घंटों बाद वेबसाइट से हटा भी दिया। दरअसल, 690 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के विज्ञापन में डॉक्टरों के
.
विज्ञापन के अनुसार, मप्र में अब नौकरी में आने वाले डॉक्टर्स (मेडिकल ऑफिसर) की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल रहेगी। पूछने पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विवेक पोरवाल इस पर कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. योगेश नीखरा के अनुसार, एमपीपीएससी में डॉक्टर्स की भर्ती नियमानुसार ही निकाली गई है। जो डॉक्टर प्रशासनिक पदों पर काम करते हैं। उनकी रिटायरमेंट की उम्र सीमा 62 साल पहले से तय है। रही बात अस्पतालों में डॉक्टर्स जो मरीजों का इलाज करते हैं। उनकी रिटायरमेंट की उम्र 65 साल तय है।
एमपीपीएससी से जवाब मिला कि राज्य सरकार ने जो डिमांड की थी, उसी के अनुसार विज्ञापन जारी किया। इधर, रिटायरमेंट की आयु घटने की जानकारी पर प्रदेश के डॉक्टरों का एक पक्ष सरकार के विरोध में है, जबकि एक पक्ष का कहना है कि इससे नुकसान नहीं है।
सीधी बात – डॉ. रवींद्र पंचभाई, एमपीपीएससी के ओएसडी
- जो विभाग ने कहा- हमने वही किया
Q. (शाम 6:20 बजे) क्या मेडिकल ऑफिसर के लिए निकाली भर्ती में रिटायरमेंट की उम्र 65 से घटाकर 62 की गई है?
– जानकारी नहीं है। मैं इस बारे में बात कर बताता हूं।
Q. उम्र सीमा 3 साल क्यों घटाई है?
– विभाग ने रिटायरमेंट की आयु 62 की गई है। ऐसा क्यों किया गया, इस संबंध में विभाग से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। इसके बाद स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
Q. रात 9:30 के बाद भर्ती का विज्ञापन अचानक क्यों हटाया?
– आयोग सचिव के निर्देश पर विज्ञापन हटाया गया है। स्पष्टीकरण आ जाने के बाद दोबारा जारी करेंगे।
[ad_2]
Source link