[ad_1]
रिश्वत लेने के मामलें में गिरफ्तार फालना आरपीएफ के तीनों अधिकारियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने ले जाते हुए पाली एसीबी।
रिश्वत लेने के मामले में फालना में गिरफ्तार RPF के निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक निरीक्षक को एसीबी पाली ने शुक्रवार को पाली कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया। RPF की महिला अधिकारी को जोधपुर जेल भेजा गया।
.
बता दे कि एसीबी की पाली द्वितीय इकाई ने 26 मई देर शाम को फालना रेलवे स्टेशन के RPF के निरीक्षक कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक डिम्पल व सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार को 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। उन्होंने परिवादी को दर्ज मामले में मदद करने, लैपटॉप एवं अन्य दस्तावेज वापस की वादा कर 2 लाख रुपए मांगें थे। परिवादी की शिकायत पर एसीबी जोधपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में एसीबी पाली-द्वितीय इकाई के ASP खींव सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। और फिर कृपाल सिंह निरीक्षक, डिम्पल उपनिरीक्षक एवं रमेश कुमार सहायक उपनिरीक्षक को परिवादी से 65 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
[ad_2]
Source link