[ad_1]
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में रेस्क्यू कर युवक की बॉडी निकालते हुए गोताखोर।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में गुरुवार शाम को रपट पर बाइक को बचाने के चक्कर में नदी में गिरे 27 साल के युवक की बॉडी शुक्रवार को रेस्क्यू के दौरान निकाली गई। जिसे देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
.
बता दे कि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के एफसीआई गोदाम के पास नरसिंहपुरा नदी की रपट पर गुरुवार शाम करीब छह बजे एक युवक बाइक लेकर निकल रहा था। लेकिन पानी के तेज बहाव में वह बाइक सहित रपट पर नीचे गिर गया। और रपट से नदी में गिर रही बाइक को पकड़कर बैठा रहा। लोगों ने समझाया लेकिन उसने बाइक को नहीं छोड़ा। जिसके चलते बाइक सहित वह बहकर नदी में गिर गया। जिसकी डूबने से मौत हो गई। युवक की बॉडी की तलाश में शुक्रवार को रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब 7 घंटे चले रेस्क्यू के बाद आखिरकार नदी में बॉडी मिली। जिसे निकालकर मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान बिठोड़ा कलां गांव निवाी 27 साल के दिनेश पुत्र नेमाराम मेघवाल के रूप में हुई। बेटे की बॉडी देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। रेस्क्यू के दौरान सिविल डिफेंस के तैराक सिराज अहमद, परमेश्वर मेवाड़ा, पारस राठौड़, जितेन्द्र पटेल, दिनेश सरगरा, धर्माराम, दिलीप पुरी, उमेशसिंह और एसडीएआरएफ टीम के जवान जुटे रहे।
[ad_2]
Source link