[ad_1]
टूटी सड़क का जायजा लेते विधायक प्रदीप चौधरी।
पंचकूला के पिंजौर में सुरजपुर-सुखोमाजरी बाइपास के आरयूबी के नजदीक सड़क टूटने को लेकर कालका विधायक प्रदीप चौधरी मौके पर पहुंचे। विधायक ने एक्सईएन जोगिंदर सिंह रंगा को फोन कर समस्या का समाधान करने को कहा। उन्होंने बताया कि एक्सईएन ने उन्हें बरसात से पहल
.
इस मौके प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव पवन कुमारी शर्मा , नरेश मान पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, चंचल शर्मा उपाध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस, रणदीप राजू पिंजौर इंचार्ज, अशवनी चुन्ना, गुरभाग धमाला, रामकरण, प्रीतम, कृषणा शर्मा, कोरा खान, मदनलाल, रघुबीर, निर्मला, जीतराम, मेवा सिंह और मोनू आदि भी मौजूद रहे। उन्होंने विधायक को बताया कि रास्ता खराब होने की वजह से लोग जान जोखिम में डालकर नदी से निकल रहे हैं। बरसात हुई तो फिर नदी से भी रास्ता बंद हो जाएगा। जिसके बाद वाहनों को पिंजौर के मेन मार्केट से निकलना होगा। ऐसे में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ जाएगी।
7 वर्ष पहले शुरू हुए बाइपास का काम नही हुआ पूरा
पिंजौर शहर में से छोटे-बड़े करीब 70 प्रतिशत वाहन बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ की ओर जाते हैं। सैकड़ों कारखानों में जाने वाले भारी भरकम सामान से लोड बड़े-बड़े वाहन पिंजौर के तंग बाजार से ही होकर निकलते हैं। जिस कारण अवसर यहां पर जाम की समस्या रहती है।
इसी के समाधान के लिए सरकार ने पिंजौर को बाइपास करने के लिए सूरजपुर से सुखोमाजरी बाईपास को मंजूरी देकर निर्माण 2017 में शुरू करवाया था। जिसके लिए 1 मई 2017 को केंद्रीय मंत्री ने बाइपास का शिलान्यास किया था। 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी बाइपास का काम पूरा नही हो पाया, जिसका खामियाजा प्रतिदिन हजारों वाहनो को परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है।
[ad_2]
Source link