[ad_1]
अलवर नर्सिंग कॉलज में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम में बिहार के छात्र की जगह अलवर का छात्र डमी कैंडीडेट के रूप में पकड़ा गया। एग्जाम सुबह 9 से 12 बजे था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया।
.
नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल संदप अवस्थी ने बताया कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को बीएससपी नर्सिंग समेस्टर फर्स्ट की applied sociology& psychology विषय की सप्लीमेंट्री का का एग्जाम चल रहा था। एग्जाम के दौरान एक स्टूडेंट की फोटो से चेहरा मिलान नहीं हुआ। वीक्षक को शक हुआ। इसके बाद आगे जानकारी की गई। यूनिवर्सिटी से जानकारी लेने के बाद आरोपी डमी कैंडीडेट को पकड़ा। पता लगा कि अलवर के खलीलपुर बिलासपुर का छात्र तरुण कुमार डमी कैंडीडेट बना हुआ था। मूल विद्यार्थी गौतम कुमार बिहार के चंपारन का निवासी था। बाद में छात्र तरूण कुमार पुत्र हरि सिंह ख़लीलपुरी बिलासपुर को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। एडमिट कार्ड व छात्र की फोटो मिलान नहीं होने पर पकड़ में आया है।
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि कॉलेज प्रिंसिपल की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है। संबंधित दस्तावेज के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं।
[ad_2]
Source link