[ad_1]
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी हुए स्कूटी बरामद कर ली।
शहर के कुंभानगर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। सदर थाना और साइबर सेल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, स्कूटी भी बरामद कर ली। आरोपी कोटा से चित्तौड़गढ़ सिर्फ चोरी करने आता था। दूसरी बार चोरी करने आया तो पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी नशे
.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की पहचान
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि कुंभानगर निवासी लक्ष्मीशंकर जोशी के मकान में 3 जून को चोरी हुई थी। घर के मालिक अपनी पत्नी के साथ ब्यावर और अजमेर गए हुए थे। उसी दौरान पीछे से उनके घर का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने, नकदी और बरामदे में रखी एक स्कूटी चुरा कर ले गया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान तलहटी मोहल्ला, कैथून, कोटा ग्रामीण निवासी जाहिद उर्फ सद्दीक पुत्र मोहम्मद सुबर्ति के रूप में की और उसकी तलाश की।
आरोपी ने 3 जून को स्कूटी चोरी की थी। साथ में घर से गहने और कैश भी चोरी की थी। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिया के नीचे छुपा दी थी स्कूटी
आरोपी वापस चोरी करने चित्तौड़गढ़ आया तो पुलिस ने उसे ट्रेक करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी इस हार गांधीनगर में चोरी करने आया था। उसके पास से स्कूटी भी बरामद कर ली। आरोपी जाहिद नशे का आदी है इसलिए चोरियां ही करता है। वो कोटा से चित्तौड़गढ़ चोरी करने ही आता है। आरोपी ने यह स्कूटी चुरा कर उसे पुरानी पुलिया के नीचे छुपा दिया। ताकि जब भी कोटा से आए तो उसे पैदल-पैदल घूमना ना पड़े। हालांकि गहनों के संबंध में पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी सदर गजेंद्र सिंह, एएसआई मुरलीदास, जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुनील, साइबर सेल से हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रामावातर, गणपत और कमलेश शामिल थे।
[ad_2]
Source link