[ad_1]
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
अलीगढ़ जनपद में मडराक थाना क्षेत्र के राधा वन व जयपुरिया स्कूल के सामने दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। भिड़ंत से ट्रक सड़क पर पलट गए, जिससे लंबा जाम लग गया। पांच घंटे बाद जाम खुल सका।
28 जून की सुबह 5 बजे गांव घासीपुर के निकट राधा वन व जयपुरिया स्कूल के सामने राजस्थान से आ रहे ट्रक और अलीगढ़ से जा रहे ट्रक में भिड़त हो गई। भिड़ंत में 25 वर्षीय सोहिल निवासी सुल्तानपुर घायल हो गया, जिसका उपचार कराया गया। उसके घुटने वा सिर में चोट आई। पुलिस कर्मी पुष्पेंद्र ने बताया कि सड़क किनारे एक पेड़ की टहनियां बहुत बाहर निकली हुईं थीं। ट्रक भूसा से ओवरलोड था, ट्रक ड्राइवर ने पेड़ की टहनियों से बचने के लिए ट्रक को साइड से निकालना चाहा। तभी सामने अलीगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी, जिससे दोनों ट्रक टकराकर बीच रोड पलट गए।
सड़क के बीच ट्रक पलटने की वजह से दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। राधा वन-जयपुरिया स्कूल से मईनाथ और वन चेतना से मुकंदपुर मोड़ तक जाम बढ़ गया। सुबह 5 बजे से लगा जाम 10 बजे तक खुल पाया। दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से सीधा कर थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया गया। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की हादसे में सोहिल नामक व्यक्ति घायल हुआ था, जिसका उपचार कराया गया। दोनों ट्रकों को थाने में खड़ा कर दिया गया।अब हालात सामान्य है।
[ad_2]
Source link