[ad_1]
श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर में विरोध प्रदर्शन करते किसान।
गंगनहर में पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न मांगों के संबंध में शुक्रवार को किसानों ने जिले के सीसी हैड, केसरीसिंहपुर और श्रीकरणपुर में चक्काजाम किया। किसानों ने सांकेतिक रूप से नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को श्रीगंगानगर के महारा
.
श्रीगंगानगर के सीसी हैड पर विरोध प्रदर्शन करते किसान।
सीसी हैड पर किसानों ने चक्का जाम करते हुए कहा कि गंगनहर ने सिंचाई पानी को लेकर किसानों में आक्रोश है। पंजाब में पानी की चोरी रुक नहीं रही है। नतीजन गंगनहर के किसान को उसके हक पानी नहीं मिल रहा है। वहीं जिले के केसरीसिंहपुर में किसानों ने शुक्रवार सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक सांकेतिक चक्का जाम किया । बाजीगर कॉलोनी फाटक के पास मिर्जेवाला रोड पर जाम लगाया गया । माकपा नेता सोहन सिंह मंडेर के नेतृत्व में लगाए गए जाम के दौरान श्रीगंगानगर से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया । इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए मंडेर ने कहा कि किसान नहरों में पानी के अभाव में परेशान है । उनकी फसल झुलस रही है । अनेक बारिया खाली जा रही है । हरजीत सिंह लाटरी, जसवीर सिंह, राज सिंह, लाभ सिंह, शंभू सिंह, लेख राम सहित कई लोग मौजूद थे ।
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में विरोध प्रदर्शन करते किसान।
श्रीकरणपुर में किसानों ने श्रीगंगानगर रोड पर चक्का जाम किया। इस दौरान एंबुलेस और सेना के वाहनों को छूट दी गई। किसान नेताओं ने नारेबाजी कर विरोध जताया। वहीं इस बीच किसान नेताओं ने श्रीगंगानगर में भी महाराजा गंगासिंह चौक पर सांकेतिक धरना लगा रखा है।
[ad_2]
Source link