[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Delhi Monsoon: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार तड़के भारी बारिश हुई। दिल्ली में इतना पानी बरसा की सड़कें तालाब और नदियां बन गई। वीवीआईपी इलाकों तक में पानी घुस गया। अब इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि राजधानी में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। यानी अब चिलचिलाती गर्मी से लोगों को पूरी तरह राहत मिल जाएगी। मॉनसून की पहली बारिश ने दिल्ली में हाहाकार मचा दिया है। भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़कों और ट्रैफिक जाम में फंसे लोग वाहनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
आईएमडी ने कहा, ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के बचे हुए हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के शेष हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है।’
आगे कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने 29 और 30 जून को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। अगले महीने की शुरुआत भी बरसात से होगी। मौसम विभाग द्वारा बुलेटिन के अनुसार, एक जुलाई को भारी बारिश होगी। वहीं दो और तीन जुलाई को मध्यम बारिश होगी। इसके बाद चार और पांच जुलाई को हल्की बारिश होने की उम्मीद है। वहीं इस दौरान तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जाएगी। तापमान गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा।
रविवार से बदला था मौसम का मिजाज
रविवार से मौसम का मिजाज बदला था जिसने लोगों को थोड़ी राहत दी। इसके बाद कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जो जारी है। शुक्रवार तड़के तीन बजे से दिल्ली में बारिश हो रही है। बारिश ने जहां जलभराव को लेकर किए जा रहे सरकारी दावों की कलई खोल दी। वहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम लोगों के लिए आफत बन गया। कई सड़कों पर पानी भरने से वाहन रेंगते हुए दिखे। ऐसे में जरा सी दूरी तय करने में भी लोगों को घंटों का समय लग गया।
[ad_2]
Source link