[ad_1]
एक के बाद एक चार गाडियों में टक्कर
कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके में छावनी फ्लाईओवर पर एक के बाद एक चार गाड़ियों में टक्कर हो गई। गनीमत रही कि घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ। हालांकि गाडियों को नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद कुछ देर तक फिर फ्लाइओवर पर जाम की स्थिति बन गई थी।
.
मामले के अनुसार छावनी फ्लाईओवर पर शुक्रवार सुबह एक एसयूवीएस कार महिला चलाकर कोटडी चौराहे की तरफ से एरोड्राम की ओर से जा रही थी। अचानक से इस कार के ब्रेक लगे। पीछे एक दूसरी कार भी महिला चलाकर ला रही थी। आगे वाली कार के ब्रेक लगने से पीछे वाली कार, उससे टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रही दो अन्य कारें भी एक दूसरे से टकरा गई। जिसके बाद मौके पर सभी कार चालकों में भी कहासुनी शुरू हो गई।
हालांकि बाद में राहगीरों की समझाईश पर मामला शांत हुआ और ट्रेफिक शुरू हुआ। इधर, इसी फ्लाईओवर पर गुरूवार सुबह एक मिनी ट्रक पलटी खा गया था। जिसके चलते लंबा जाम लग गया था और बीस मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही थी। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। वहीं दूसरे दिन फिर इसी फ्लाईओवर पर हादसा हो गया।
[ad_2]
Source link