[ad_1]
सवाई माधोपुर में गुरुवार को बारिश के दौरान सड़क पर बहता पानी।
सवाई माधोपुर में मानसून का लम्बा इंतजार गुरुवार शाम को खत्म हो गय। यहां गुरुवार शाम को झमाझम बारिश हुई। यहां 7.45 से 8.30 बजे तक तेज बारिश हुई। जिसके बाद यहां रात एक बजे तक रूक रूक तक बारिश क दौर चला। जिससे लोगों ने तेज गर्मी और उमस से राहत महसूस की
.
गुरुवार शाम को सवाई माधोपुर में मानसून की एंट्री हुई। यहां सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में गुरुवार शाम से देर रात तक बारिश का दौर चला। इस दौरान यहां सड़कों पर पानी बह निकला। मानसून की एंट्री के साथ ही लोगों पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस से भी राहत मिली है। सवाई माधोपुर में पिछले कुछ समय पानी की कमी के चलते जिले के ज्यादातर बांध सूख चुके थे। वहीं पेयजल संकट भी गहराया हुआ था। ऐसे में अब लोगों को मानसून से अच्छी बारिश होने से खासी उम्मीदे है। मौसम केन्द्र जयपुर केन्द्र के अनुसार अगले दिन में यहां अच्छी बारिश होने की संभावना है। सवाई माधोपुर में अगले 24 घंटे में सामान्य बारिश होने की संभावना है। सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में सवाई माधोपुर में 34MM,चौथ का बरवाड़ा में 14MM, खण्डार में 51MM, बौंली में 13MM, मित्रपुरा में 9MM,मलारना डूंगर में 32 MM बारिश दर्ज की गई।
[ad_2]
Source link