[ad_1]
जिले में गुरुवार के देर रात गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई है। नगर के धरम सागर तालाब के पास बारिश से बचने एक पेड़ के नीचे बैठे दोस्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला
.
दरअसल पन्ना जिले में मानसून की दस्तक के बाद गुरुवार की शाम 6 बजे से 9 बजे तक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई है। इस दौरान नगर के धरम सागर तालाब के समीप आकाशीय बिजली भी गिरी है। जिसकी चपेट में दो युवक आ गए। इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए डायल 100 पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है और हालात नाजुक बनी हुई है।
बारिश से बचने छुपे थे पेड़ के नीचे
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना नगर के गाड़ीखाना रानीगंज मोहल्ला निवासी राज वर्मा पिता हरिराम वर्मा (17) अपने एक दोस्त के साथ धरम सागर के पास रिंगरोड में घूमने निकला था। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे बचने दोनों एक पेड़ के नीचे बैठ गए। लेकिन इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों आ गए। इसमें राज वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
[ad_2]
Source link