[ad_1]
– फोटो : amar ujala
विस्तार
प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के निजी व राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार देर शाम घोषित कर दिया गया। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 से 18 जून तक किया गया था।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 4,12,759 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 3,04,382 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 3,04,329 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा का परिणाम परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। परिषद के अनुसार ग्रुप (विषयवार) ए में वाराणसी के मोहम्मद सैफ अंसारी, ग्रुप बी में झांसी के धर्मेंद्र धमशैया, ग्रुप सी में प्रयागराज के विशाल, ग्रुप डी में उन्नाव के संदीप कुमार, ग्रुप ई 1 में प्रयागराज के दिलीप कुमार यादव को पहली रैंक मिली है।
इसी तरह ग्रुप ई 2 में कानपुर नगर के शिवांशु वर्मा, ग्रुप एफ में बरेली के संजय कुमार, ग्रुप जी के मेरठ के अनुज कुमार, ग्रुप एच में रायबरेली के रंजीत कुमार, ग्रुप आई में गोरखपुर में कुनाल जायसवाल, के- 1 में कानपुर नगर के आलोक अग्निहोत्री, के-2 में लखनऊ में तुषार सक्सेना, के- 3 में गाजियाबाद के पियूष गौर, के- 4 में गौतमबुद्धनगर के अजित कुमार कुशवाहा, के-5 में अंबेडकरनगर के अस्मित, के-6 में कानपुर नगर के सुभाष गुप्ता, के-7 में बागपत की माही, के-8 में आगरा के बृजराज शर्मा व एल में गौतमबुद्धनगर के सुबोध कुमार गुप्ता को पहली रैंक मिली है।
[ad_2]
Source link