[ad_1]
इस बार शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह उदयपुर में होगा। यह आयोजन 23 अगस्त को होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार की ओर से निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया है।
.
भामाशाह सम्मान समारोह पहली बार राजधानी जयपुर से बाहर हाे रहा है। इसके लिए तीन जगह जोधपुर, उदयपुर और कोटा के नाम प्रस्तावित थे। लेकिन, अंत में उदयपुर को फाइनल किया गया। इस आयोजन को लेकर अब स्थानीय शिक्षा विभाग की ओर से आगामी कार्य दिवस के दौरान तैयारी करनी होगी। इसमें करीब 1000 से अधिक प्रदेश भर के भामाशाह उदयपुर पहुंचेंगे। साथ ही सीएम सहित पूरी सरकार एक दिन के लिए उदयपुर में रहेगी।
पिछले साल शिक्षा विभाग को उदयपुर में 5 करोड़ की राशि मिली थी
विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक पिछले शैक्षणिक सत्र में शिक्षा विभाग को करीब 3.96 अरब रुपए की राशि मिली है। इसमें कई उद्योगपति भी शामिल हैं और कई सामान्य व्यवसायी, संस्थानों आदि से जुड़े लाेगाें ने शिक्षा विभाग की आर्थिक मदद की। इसमें शिक्षकों की ओर से दी गई मदद भी शामिल है।
दूसरी ओर, कई ऐसे लोग भी है, जिन्होंने स्वयं के स्तर पर ही भवन निर्माण, कक्षा कक्ष निर्माण, फर्नीचर आदि दान में दिए हैं। उदयपुर में करीब 5 करोड़ से अधिक की राशि एक साल में डोनेट हुई है। एडीपीसी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इसके लिए हमारे यहां कई शिक्षक, पीटीआई और अन्य ने मिलकर एक प्रेरणा के तौर पर काम करते हुए करोड़ों की राशि स्कूलों को दान की है।
शिक्षा विभूषण, शिक्षा भूषण और शिक्षा श्री सम्मान से नवाजा जाएगा
इस आयोजन में अलग अलग केटेगरी बनाई गई है। जिसमें दानदाताओं की राशि के अनुसार शिक्षा विभूषण, शिक्षा भूषण, शिक्षा श्री के नाम से सम्मान दिया जाएगा। इसी तरह से जिन शिक्षकों, अधिकारियों आदि ने भामाशाहों को प्रेरित किया है, उन्हें राज्य स्तरीय प्रेरक और जिला स्तरीय प्रेरक सम्मान से नवाजा जाएगा।
राशि अनुसार देंगे सम्मान
बता दें कि 1 करोड़ से अधिक की राशि दान करने वाले भामाशाहों को शिक्षा विभूषण, 30 लाख से एक करोड़ तक (1 रुपए कम) को शिक्षा भूषण, 5 लाख से लेकर 30 लाख (1 रुपए कम) को शिक्षा श्री का सम्मान दिया जाएगा। इसी तरह से 50 लाख से अधिक की राशि दान में देने के लिए प्रेरित करने वाले शिक्षक, अधिकारी को राज्य स्तरीय प्रेरक और इससे कम वाले को जिला स्तरीय प्रेरक सम्मान दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link