[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में बारिश का मानसून एक्टिव हो गया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। वहीं कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से समेत सीहोर, राजगढ़, हरदा, देवास, उज्जैन सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भी मानसून की एंट्री हो गई। मौसम विभाग ने इसकी घोषणा की। वहीं 28, 29 और 30 जून का मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले सात दिन प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
भोपाल मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉंग सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है। आगर-मालवा में अचानक मौसम ने ली करवट ले ली है और तेज हवा, बिजली और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई है। दिन भर तेज धूप, गर्मी, उमस के बाद दोपहर के बाद बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग ने आगर मालवा जिले के साथ मंदसौर, अलीराजपुर, भोपाल, बुरहानपुर, रायसेन,रांची, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दमोह में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
प्रदेश में बारिश होने से लोगो को गर्मी और उमस से थोड़ी रहत मिली है। ग्रामीण इलाकों में बारिश में होने वाली परेशानियां भी शुरू होने लगी हैं। इन परेशानियों के वीडियो भी ग्रामीण सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे हैं। रतलाम के जावरा में भीमाखेड़ी रेलवे फाटक अंडर ब्रिज पर कार पानी में फंस गई। लोगों ने रस्सी से बांधकर कार को बाहर निकाला। गुरुवार को शुरू हुई बारिश से बताया जाता है कि किसानों के चेहरे खिल चुके हैं। वह बुआई के लिए तैयार है। प्रदेश के भोपाल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में दोपहर के बाद तेज बारिश हो रही है।
प्रदेश में बारिश और मानसून को देखते हुए उज्जैन जिले में होमगार्ड और एसडीआरएफ विभाग द्वारा बाढ़ बचाव हेतु वृहद स्तर पर तैयारी की गई है। इसका अवलोकन एवं निरीक्षण नगर निगम सभापति कलावती यादव द्वारा किया जाएगा। राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल तथा होमगार्ड के तैराक, गोताखोर, बोट चालक और रेस्क्यू के साथ क्विक रिस्पॉंस टीम के सदस्यों से मुलाकात कर सभापति यादव उनका मार्गदर्शन करेंगी। इस अवसर पर आधुनिक बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी उनके द्वारा किया जायेगा।
प्रदेश में बिजली गिरने से 4 लोगो के मौत 4 घायल की सूचना
गुरुवार को शुरू हुई बारिश से जहां कई लोगो के चहरे खिले हैं, वहीं हादसों की खबरे भी मिल रही है। मध्य प्रदेश के निवाड़ी और विदिशा के साथ बड़वानी में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई तो वहीं चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल रैफर किया गया है>
रिपोर्ट:विजेन्द्र यादव
[ad_2]
Source link