[ad_1]
अवैध कालोनी में निर्माण को जेसीबी मशीन से ढहाया गया।
नूंह में जिला योजनाकार विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को पुन्हाना के पैमाखेडा, डूडौली, घीड़ा व ठेक गांव से लगते हुए बनी तीन अवैध कालोनियों पर पीला पंजा चलाया। जिला नगर योजनाकार बिनेश कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में करीब 8 एकड़ में बनी 3 कालोनियो
.
जेसीबी से हटाए अवैध कब्जे
जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि जिले में बडी संख्या में अवैध कालोनियां बनाए जाने की काफी शिकायतें मिल रही हैं। जिसको लेकर लेकर विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार को भी विभाग की टीम ने पुलिस को साथ लेकर तोड़फोड़ अभियान चलाया। विभाग की तोड़फोड़ की कार्रवाई शाम तक जारी रही।
घीड़ा गांव के पास बनी अवैध कालोनी में निर्माण को ढहाया गया।
प्रॉपर्टी डीलरों को दी चेतावनी
जिसके तहत डूडौली, पैमाखेड़ा, घीड़ा और ठेक गांव में 8 एकड़ में बनी 3 कालोनियों में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण के साथ ही अवैध रास्तों को भी ढहाया गया। इन कालोनियों को काटने वाले लोगों को विभाग द्वारा पहले ही नोटिस दे दिया गया था। वहीं, अवैध कालोनी बना रहे प्रॉपर्टी डीलरों को भी बिना अनुमति के प्लाट काटने व निर्माण ना करने की चेतावनी भी दी गई है। अगर इसके बाद भी ये लोग बाज नहीं आते हैं तो जल्द ही उनके विरूद्ध मामला भी दर्ज कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link