[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली के पालम एयर फोर्स स्टेशन में मोरों की मौत से हड़कंप मच गया है। यहां अब तक 28 मोरों की मौत हो चुकी है। मोरों की मौत के बाद अब वन विभाग की नींद खुली है और विभाग ने मोरों को बचाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं ताकि भविष्य में इन मौतों को रोका जा सके। विभाग ने हर हफ्ते निगरानी करने, लगातार जांच करने, खाने का इंतजाम करने तथा मोरों के लिए दवाइयों की व्यवस्था करने की बात भी कही है। वन विभाग के मुताबिक पालम एयर फोर्स स्टेशन पर 28 मोरों की मौत हो चुकी है।
शुरू में मृत मोरों की संख्या 27 थी लेकिन 25 जून को एक और मोर की मौत हो गई। जिसके बाद 4 जून तक कुल मृतक मोरों की संख्या 28 पहुंच गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई से फोन पर बातचीत में कहा कि मोरों की मौत की जानकारी सामने आने के बाद यह भी इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली चिड़ियाघर की तरफ से फूड सप्लीमेंट और दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। यह सामान एयर फोर्स को दिए गए हैं ताकि मोरों को दिया जा सके। अधिकारी ने यह भी बताया है कि सलाह दी गई है कि खाना और दवाई के साथ-साथ मोरों को अतिरिक्त पानी भी दी जाए क्योंकि गर्मी की वजह से पंक्षी डीहाईड्रेटेड हो जाते हैं।
एयर फोर्स जोन में सेंसर लगाए जाते हैं जिसकी वजह से मोरों की संख्या का सही पता लगा पाना भी एक चुनौती है। अधिकारी ने कहा, ‘हम बारिकी से हालात पर नजर रख रहे हैं। जब तक बारिश का मौसम शुरू नहीं हो जाता है तब तक हम एक हफ्ते में दो या तीन पर जांच करते रहेंगे। हमने पाया है कि उस इलाके में फ्लाइट की वजह से जरुरत के मुताबिक शेडिंग की कमी है। ‘
[ad_2]
Source link