[ad_1]
बाड़मेर जिले के रामसर उपखंड एक दिन पहले 100 से ज्यादा केबिन, कच्चे और पक्के अतिक्रमण तोड़े गए। इसके बाद पीड़ित लोग गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पर जिला कलेक्टर निशांत जैन और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी से मुलाकात की।
.
विधायक ने कहा कि किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। कलेक्टर से मुलाकात की और डीएम की अध्यक्षता कमेटी बनाई गई है। भाटी ने वहां के स्थानीय अधिकारियों को चेताया है कि आगामी दिनों में ऐसी कोई घटना घटी या गरीब के साथ अन्याय हुआ तो स्थिति ठीक नही होगी। पूरी जांच होगी निश्चित रूप से किसी के साथ गलत नहीं होने देंगे।
गागरिया से आए लोगों ने जिला कलेक्टर और शिव विधायक से मुलाकात की।
दरअसल, रामसर एसडीएम का तर्क है कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में 20 जून 2024 को को शिकायत मिली थी कि बाड़मेर से मुनाबाव हाइवे की भूमि पर ग्राम गांगरिया से देताणी की तरफ सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क बनी हुई है व सर्किल बना हुआ है। मुख्य सड़क की बाउंडरी पर अवैध अतिक्रमियों ने ठेले दुकानें बनवाकर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। इससे रोड की साइड छोटी हो गई है। कुछ अतिक्रमणियों ने पक्के निर्माण कर दुकानें आगे किराए पर दे रखी है। इससे के चलते गागरिया स्टेशन पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है तथा कई मर्तबा एक्सीडेंट भी हो चुके है। इसके बाद बुधवार को प्रशासन ने 100 से ज्यादा केबिन, हाथ ठेले, कच्चे व पक्के अतिक्रमण हटाए है।
भाटी कलेक्टर से मिलने पहुंचे, वहां पर गागरिया गांव में हुई कार्रवाई को लेकर बात की।
गागरिया निवासी ईश्वरसिंह का कहना है कि दशकों से हम गागरिया में अपना छोटा मोटा व्यापार चला रहे है। आरोप है कि प्रशासन ने केबिन, सामान तोड़ दिए। प्रशासन इसके बाद हमें कहा कि इनके जैसे यह दुकान और मकान भी तोड़ेगे। इसके विरोध में हम सब इकट्ठे होकर आए है। विधायक भाटी ने हमारी बात को सुना और जिला कलेक्टर को बताया, कलेक्टर ने कमेटी बनाकर जांच करने को कहा है।
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मीडिया बातचीत में कहा कि कोई गरीब आदमी है उसके अन्याय नहीं होंने देंगे। किसी के अन्याय होगा तो हम सब मजबूती से उनके साथ खड़े रहेंगे। पीड़ित लोगां ने बताया कि कई अधिकारी इसमें लिप्त है। भाटी ने कहा कि समय रहते मैं उनको चेताना चाहता हूं कि जो भी काम इतने समय से चलता आ रहे थे, उनको रोक दो। चीजें बदल चुकी है, नई चीजें आई है। अगर कोई भी गरीब आदमी कोई अनावश्यक परेशान, सताएगा तो उसका जवाब देने के लिए हम सब है। यह तमाम लोग मेरे खुद के है। जहां कई भी मेरी इनको जरूरत होगी तो रविंद्र इनके साथ मजबूती से खड़ा मिलेगा। आने वाले समय में ऐसी कोई भी घटना नहीं घटे इसके लिए मैंने प्रशासन को चेताया है। आगामी दिनों में ऐसी कोई घटना घटी तो या गरीब के साथ अन्याय हुआ तो स्थिति ठीक नहीं होगी। भाटी ने कहा कि पूरी जांच होगी निश्चित रूप से किसी के साथ गलत नहीं होने देंगे।
[ad_2]
Source link