[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
NEET पेपर लीक को लेकर एक तरफ जांच एजेंसी अपनी जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ इस नीट पेपर लीक कांड को लेकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं। दिल्ली में NTA के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ है। कांग्रेस की छात्र इकाई National Students Union of India (NSUI)ने जोरदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी दिल्ली के ओखला में स्थित NTA के दफ्तर में घुस गए। एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि NSUI के कार्यकर्ता दौड़ कर दफ्तर के अंदर घुस रहे हैं। इस दौरान वो एनटीए के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनटीए के दफ्तर में ताला जड़ दिया।
NSUI के कई कार्यकर्ता एनटीए दफ्तर के अंदर ही बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। यह प्रदर्शनकारी ‘एनटीए को बंद करो’ के नारे भी बुलंद कर रहे थे। इनके हाथों में पोस्टर-बैनर भी नजर आ रहे थे। ये सभी कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे और एनटीए पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगा रहे थे।
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विवादों में घिरी है। हाल में आयोजित नीट-यूजी और यूजीसी-नेट को लेकर विवादों का सामना करने वाली एजेंसी के महानिदेशक को पिछले हफ्ते हटा दिया गया और एक उच्चस्तरीय समिति इसके कामकाज की समीक्षा कर रही है।
संसद घेरने का प्रयास
युवा कांग्रेस ने नीट-यूजी परीक्षा में धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिसमें कई नवनिर्वाचित सांसदों तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. के नेतृत्व में यहां जंतर मंतर से संसद का घेराव के लिए एकत्रित हुए कार्यकर्ता जब संसद की तरफ बढ़ने लगे तो दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोका लेकिन उत्साहित कार्यकर्ता आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई युवा घायल हुए हैं। पुलिस लगातार डंडे मारती रही जिसमें कई युवाओं को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बाद में कई युवाओं को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में छोड दिया गया।
24 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल
उन्होंने बताया कि इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘नीट-यूजी परीक्षा धांधली ने 24 लाख युवा छात्रों के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। नीट परीक्षा में घोटाला सिर्फ 24 लाख छात्रों के साथ धोखा नहीं बल्कि देश की मेडिकल व्यवस्था और देश के भविष्य के साथ धोखा है। आज देश में ऐसी कोई परीक्षा नहीं है, जिसमें धांधली न हो। श्रीनिवास ने कहा, ‘यह हैरानी की बात है कि नीट परीक्षा में पेपर लीक और रिजल्ट में धांधली पर सरकार चुप है। इस मामले में एनटीए शक के घेरे में है क्योंकि पेपर लीक की बात सामने आई थी। फिर परीक्षा में जो अंक बच्चों ने हासिल किए हैं वह वह संभव नहीं है। यही नहीं नीट का रिजल्ट भी जल्दबाजी में और समय से पहले ही रिलीज कर दिया गया। यह सब मुद्दे एनटीए पर सवाल खड़े करते हैं।’
[ad_2]
Source link