[ad_1]
नई दिल्ली. दिलवाने दुल्हनिया ले जाएगे और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल शाहरुख खान संग कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से उनका संपर्क टूट गया है.
हाल ही में वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई फरीदा जलाल ने इंडिया टूडे के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख और सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया उन्होने इस बात का जिक्र किया कि शाहरुख और सलमान के साथ उनका यादगार रिश्ता है. एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनका शाहरुख से संपर्क टूट गया है क्योंकि उनका नं बदल गया था. वह फिर से शाहरुख से जुड़ना चाहती है. लेकिन सेक्रेटरी से संपर्क नही हो पा रहा है.
फरीदा जलाल ने अपने बयान पर दी सफाई
हीरामंडी एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैने सिर्फ इतना कहा कि मेरे पास जो नंबर है, वो शायद पुराने हैं. फरीदा जलाल ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान से संपर्क टूटने के अपने बयान को गलत बताया है. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि जो कुछ लिखा जा रहा है वो गलत है. मैंने तो सिर्फ ये कहा था कि उनका नंबर बदल गया होगा.
फरीदा जलाल ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की
अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, “मैंने सिर्फ इतना कहा कि मेरे पास जो नंबर हैं वे शायद पुराने हैं. उन्होंने उन्हें बदल दिया होगा. मैंने बस इतना ही कहा था. यह एक मासूम सवाल था. मैं ऐसा क्यों कहूंगी? उस वक्त शाहरुख थोड़े नए एक्टर थे, आज वह इंडस्ट्री के सुपरस्टार है. उनके साथ काम करने के लिए लोग एक्साइटेड रहते हैं. मैंने शाहरुख के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा, जो सामने आ रहा है.
शाहरुख संग कर चुकीं कई फिल्में
फरीदा और शाहरुख ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995), डुप्लिकेट (1998), कुछ कुछ होता है (1998) और कभी खुशी कभी गम (2001) जैसी फिल्मों में काम किया है. शाहरुख की दिलवाले… तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने काजोल की मां की भूमिका निभाई थी.
बता दें कि दिग्गज अदाकारा ने अपने करियर में फिल्म महल (1969), आराधना (1969), अमर प्रेम (1971), बॉबी (1973), लोफर (1973), धर्मात्मा (1975), शतरंज के खिलाड़ी (1977) और मम्मो (1994) जैसी कई क्लासिक फिल्मों में काम किया है.
Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 17:03 IST
[ad_2]
Source link