[ad_1]
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 15 प्रतिशत बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) की गई है। बाड़मेर जिला मुख्यालय महावीर टाउन में वर्जुअल प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
.
मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने बटन दबाकर 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी करने के साथ टाउन हॉल में बैठे लाभार्थी बिना सीएम को सुने ही उठकर रवाना होने लगे।
सीएम ने बटन दबाकर राशि डीबीटी करते ही लाभार्थी सीएम को बिना सुने रवाना होने लगे, प्रशासनिक अधिकारियों ने रोका फिर बैठाया।
जिला कलेक्टर और पंचायती राज सीईओ ने लाभार्थियो को जाता देख सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रताप सिंह से माइक से एलाउंस करवाया कि फिलहाल खाते में राशि नहीं आई। कर्मचारियों और पुलिस की मदद से लाभार्थियों को वापस बैठाया गया। एक अप्रैल 2024 से पेंशन राशि एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी गई है।
उपनिदेशक ने जाने लगे लाभार्थियों को कहा की आप भगदड़ न मचाए, आप अपनी सीट पर बैठ, कोई दिक्कत हो रही है तो आपके पास कर्मचारी आ रहे है। पानी व खाने की व्यवस्था है। बस आधे घंटे में प्रोग्राम खत्म हो जाएगा।
सीएम ने एक साथ पूरे राजस्थान में वर्चुअल जुड़े। सभी लाभार्थियों के खाते में बढ़ी पेंशन राशि की ट्रांसफर।
तय समय से डेढ़ घंटे बाद शुरू हुआ प्रोग्राम
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दोपहर 12 बजे वर्चुअल सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के लाभार्थियों को संबोधित करने वाले थे। बाड़मेर महावीर टाउन हाल में तय समय पर लाभार्थी पहुंच गए। लेकिन सीएम दोपहर 1.30 बजे के बाद वर्चुअल बाड़मेर सहित राजस्थान के अन्य जिलों से जुड़े। इस बाड़मेर जिला स्तरीय प्रोग्राम में जिला कलेक्टर निशांत जैन, जिला परिषद सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी, बाड़मेर एसडीएम समुद्रसिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। वहीं चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, निर्दलीय बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, नगर परिषद सभाति दीपक माली उपस्थित थे।
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी, प्रियंका चौधरी, सभापति दीपक माली, भाजपा नेता दीपक कड़वासरा मौजूद रहे।
1.95 लाख लाभार्थियों के खातों में राशि हस्तातंरित
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर जिले के 1 लाख 95 हजार 638 पेंशनर्स के खातों में 22 करोड़ 49 लाख 83 हजार 700 रूपए डीबीटी के माध्यम से हस्तातंरित की। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 1 अप्रैल 2024 से प्रति माह 150 रुपए की अभिवृद्धि करते हुए 1150 रुपए प्रति माह की पेंशन राशि लाभार्थियों के खातों में हस्तानांतरित की गई।
[ad_2]
Source link