ओमप्रकाश गुप्ता
गुरमा,सोनभद्र।नवसृजन तहसील ओबरा में सम्मिलित ग्राम पंचायत भभाईच के ग्रामीण ने पुन:रावर्ट्सगंज तहसील मे शामिल करने का ज्ञापन जिलाधिकारी समेत तहसीलदार ओबरा को सौपा है। भभाईच ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधी कैलाश चौधरी,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष चोपन संदीप पाण्डेय, हरगोविंद मोर्य,रविन्द्र,एंव राममूरत निषाद समेत ग्रामीण ने जिलाधिकारी सोनभद्र एंव तहसीलदार ओबरा को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत भभाईच को पुन: रावर्ट्सगंज तहसील मे शामिल करने का अनुरोध किया है। लोगो का कहना था की राबर्ट्सगंज तहसील सुविधा के लिहाज से नजदीक होने के साथ एक ही किसानो की भूमी दोनो तहसील मे बट गया है जिससे ग्रामीणो को घोर समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो का यह भी कहना था की राबर्ट्सगंज तहसील की दूरी महज 14 किलोमीटर है वही ओबरा तहसीलदार की दुरी 30 किलोमीटर है।अधिकतर कास्तकारो की भूमी भभाईच बेलकप से लगे चिरूहुली मे सटे है। भूमी समस्याओ एंव मुकदमे की सुनवाई के ओबरा तहसील जाने के लिए 100 से 150 रूपए का खर्च आ रहा है वही राबर्ट्सगंज जाने के लिए मात्र महज 20 रूपए खर्च आता है।हाल ही मे एक सप्ताह पुर्व सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड ने नवसृजन तहसील ओबरा मे ग्राम पंचायत चिरूहुली एंव राजस्व गांव करकी को पुन: रावर्ट्सगंज तहसील के शामिल करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था।अब ग्राम पंचायत भभाईच के ग्रामीणों ने घोर समस्याओ को देखते हुए जिलाधिकारी एंव तहसीलदार ओबरा से तत्काल भभाईच को पुन: रावर्ट्सगंज तहसील से शामिल करने की मांग कर दी है। इससे जाहिर होता है विना ग्रामीणों एंव स्थानीय जनप्रतिनिधियो की बिना राय मसौदा के अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से भभाईच एंव चिरूहुली को नवसृजन ओबरा तहसील मे सम्मलित कर लिया था।लोगों की माने तो जल्द समस्याओ का समाधान नही हुआ तो आने वाले दिनों में हम ग्रामीणों के साथ विपक्षी दलो के लिए एक मुद्दा भी बनेगा।