[ad_1]
तत्कालीन सीएमएचओ अरुण कुमार चमड़िया के घर से चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करने वाले हनुमानगढ़ के तत्कालीन सीएमएचओ अरुण कुमार चमड़िया के घर से चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी आदतन चोर है और उस पर पहले से करीब 10 मामले दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल पकड़े ग
.
जंक्शन थाना अधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि जिले में बढ़ती चोरियों को देखते हुए एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर टीम गठित कर चोरी की वारदातों के खुलासे का पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है। चोरी के एक मामले में पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर मोहित कुमार उर्फ सेठी पुत्र अशोक निवासी वार्ड 12 जंक्शन को गिरफ्तार किया है। जिसने हाउसिंग बोर्ड में निवास करने वाले तत्कालीन सीएमएचओ अरुण कुमार चमड़िया के बंद पड़े मकान में चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है। जांच अधिकारी प्रदुमन यादव युवक को गिरफ्तार कर उससे चोरी के सामान की बरामदगी के प्रयास कर रहे हैं।
सतपाल बिश्नोई ने बताया कि अरुण कुमार चमड़िया पुत्र पोकरन मल चमड़िया निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जंक्शन ने मामला दर्ज करवाया था कि जब वह मकान पर पहुंचे तो मकान के ताले खुले हुए मिले। घर में जितने भी नल, मिक्सर, एंगल बॉल, कंसील्ड वॉल, शावर लगे हुए थे, वह सब गायब मिले। चोर उनके घर से ताले तोड़कर करीब 40 हजार रुपए के सामान को चोरी कर ले गया है। पुलिस जांच में मोहित कुमार उर्फ सेठी का नाम सामने आया था। जिसके बाद उसे जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी का कुछ सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। बाकि सामान बरामदगी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link