[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- Ather Energy To Set Up Its Third Manufacturing Plant In Maharashtra With Rs. 2000 Crore Investment
औरंगाबाद10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर एथर एनर्जी महाराष्ट्र में अपना तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। कंपनी इस प्लांट के लिए 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
कंपनी ने यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के औरंगाबाद में औरंगाबाद इंडस्ट्रियल सिटी (AURIC) में स्थापित करने के प्लान का ऐलान किया। एथर एनर्जी के इस प्लांट से 4000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने खुशी साझा की
इस नए फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स और बैटरी पैक दोनों की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। एथर एनर्जी के इस निवेश को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर खुशी साझा की।
देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा, ‘एथर एनर्जी के फाउंडर स्वप्निल जैन के साथ एक मीटिंग हुई। कंपनी ने अपना तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद को चुना है। इससे मुझे खुशी मिली है।’
नए प्लांट में सालाना 10 लाख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का प्रोडक्शन होगा
इस नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में सालाना 1 मिलियन (10 लाख) यूनिट इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स और बैटरी पैक का प्रोडक्शन किया जाएगा। महाराष्ट्र में इस नए प्लांट से कंपनी का टारगेट लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना और देश भर के मार्केट में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी को तेज करना है।
वर्तमान में एथर एनर्जी के तमिलनाडु के होसुर में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
वर्तमान में एथर एनर्जी के तमिलनाडु के होसुर में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। जिसमें से एक प्लांट में बैटरी प्रोडक्शन किया जाता है और दूसरा प्लांट व्हीकल असेंबली के लिए है। ये मौजूदा प्लांट्स अपना ऑपरेशन जारी रखेंगे।
डोमेस्टिक लेवल पर एथर एनर्जी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। एथर 450X की कीमत 1.41 रुपए से 1.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर चलती है।
जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड बढ़ रही है, एथर एनर्जी अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने, अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो, रिटेल आउटलेट्स और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने पर फोकस कर रही है।
एथर ने वित्त वर्ष 2024 में 1,753 करोड़ का रेवेन्यू कमाया
एथर एनर्जी ने वित्त वर्ष 2024 में 1,753 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू कमाया है। यह सालाना आधार पर 1.7% कम है। एथर एनर्जी ने डेट और इक्विटी से 286 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें से बड़ा हिस्सा वेंचर डेट और को-फाउंडर्स से आया है।
कंपनी साल 2025 में शेयर बाजारों में लिस्ट होने की तैयारी में है। अप्रैल 2024 तक एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज ऑटो के साथ भारत में टॉप-4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स में से एक थी।
अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी एथर एनर्जी
एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सेलिंग और सर्विसिंग के बिजनेस से जुड़ी है। कंपनी का खुद का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। एथर के वर्तमान में पूरे भारत में 200 से ज्यादा एक्सपीरियंस सेंटर्स और 2500 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशंस हैं।
[ad_2]
Source link